BB 17 Update
BB 17 Update

BB 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है। शो में कई सारे सितारे नजर आ रहे हैं, जिनकी बनती बिगड़ती बातें और नोकझोंक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। शो में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन जैसे सितारे भी दिखाई दे रहे हैं। जिनके बीच की नोकझोंक फैंस को हैरान कर रही है। ये दोनों कपल शुरुआत से ही एक दूसरे के खिलाफ हैं। अब नॉमिनेशन टास्क में भी इनका झगड़ा देखने को मिला है।

Read Also: जानिए फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2023 में किस-किस ने जगह बनाई: Filmfare OTT Awards 2023

अंकिता और नील की लड़ाई

एक बार फिर नील और अंकिता को घर में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है। यहां बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क रखा था जिसके बारे में विक्की बोलते हैं कि वो नील को नॉमिनेट करेंगे। वहीं नील, अंकिता को नॉमिनेट करने की बात करते हैं। इस पर एक्ट्रेस भड़क जाती हैं और दोनों एक दूसरे को बहुत कुछ बोल देते हैं।

इन दोनों की बहसबाजी एक दूसरे से बातें करते करते बढ़ जाती है। अंकित विक्की को कहते हैं कि दूर हट जा तेरे मुंह से बदबू आ रही है तो वहीं विक्की उन्हें कहते हैं कि तुम में से खोखलेपन की बदबू आ रही है। दोनों एक दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाने लग जाते हैं और माहौल गर्म हो जाता है।

अंकिता से नाराज सास

इस वीकेंड के बारे में अंकित की सास को भी घर में आते हुए देखा गया और यहां पर उनकी मां भी मौजूद थी। दोनों ने अंकिता और विक्की को समझाया कि उन्हें इस तरह से लड़ाई झगड़ा नहीं करना चाहिए। एक्ट्रेस की सास उनसे थोड़ी नाराज भी नजर आईं और उन्होंने कहा कि इस तरह से नेशनल टेलीविजन पर अपने पति को चप्पल मारना ठीक बात नहीं है।

बाहर गए ओरी

बॉलीवुड के सितारों के बीच में लोकप्रिय औरी को भी घर में जाते हुए देखा गया था और वह यहां पर सभी के साथ खूब मौज मस्ती कर रहे थे। हालांकि सभी को शॉक तब लगा जब उन्हें यह पता चला कि वह सिर्फ एक दिन के लिए आए थे और अब वह बाहर जा रहे हैं। उनके आने के बाद सभी घर वाले काफी एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे थे और उनके जाने से काफी दुखी भी दिखाई दिए। जाने से पहले आरी को अरबाज खान और सोहेल खान के साथ अपना सिग्नेचर पोज देते हुए देखा गया।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...