जानिए फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स 2023 में किस-किस ने जगह बनाई: Filmfare OTT Awards 2023
Filmfare OTT Awards 2023

Filmfare OTT Awards 2023: फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2023 विनर्स की एनाउंसमेंट कर दी गईं है। इसका आयोजन 26 नवंबर को किया गया, जिसमें कई सेलिब्रिटी ने शिरकत की। नील नितिन मुकेश, दिव्या दत्ता, विजय वर्मा, राजकुमार राव और मानली गगरू समेत कई एक्टर्स फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर दिखे। अबकी बार विक्रमादित्य मोटवानी की वेब सीरीज ‘जुबली’ सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली वेब सीरीज बनी। इतना ही नहीं ज्यादा नॉमिनेशन भी इसी वेब सीरीज को मिले थे। वहीं मानवी गगरू ने बेस्ट एक्ट्रेस 2023 का खिताब जीता।

Also read : साल के आखिरी महीने दिसंबर में रिलीज़ होंगी ये 6 बड़ी फिल्में: December Release Movies 2023

बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल( कॉमेडी) के  लिए “मानवी गगरु” TVF ट्रिपलिंग सीजन 3 के  लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) में कॉमेडी  के लिए “शरनाज पटेल” को,  बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी ‘कोहरा’ के लिए गुंजीत चोपड़ा और डिग्गी सिसोदिया को, ‘स्कूप’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल डायलॉग में करण व्यास को, जुबली’ के लिए बेस्ट ओरिजिनल साउंडट्रैक’ अमित त्रिवेदी और कौशर मुनीर को वही बेस्ट साउड डिजाइन के लिए कुणाल शर्मा और ध्रुव पारेख को, TVF पिचर्स को बेस्ट नॉन फिक्शन ओरिजनल के लिए , ‘कोहरा’  के बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए गुंजीत चोपड़ा और सुदीप शर्मा को, “जुबली” के लिए बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए अपर्णा सूद और मुकुंद गुप्ता को, इसी में बेस्ट डायरेक्टर के लिए विक्रमादित्य मोटवानी को बेस्ट सिनेमेटोग्राफर के लिए प्रतीक शाह को, 
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन के लिए श्रुति कपूर को, बेस्ट VFX के लिए अर्पण गगलानी को, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए अलोकनंदा दासगुप्ता को अवार्ड्स मिले है।

‘सिर्फ एक बंदा ही काफी है’ की  “बेस्ट स्टोरी” के लिए दीपक किंगरानी को , बेस्ट सिनेमेटोग्राफी केटेगरी में ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के लिए स्वपनिल सोनावना को , बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन केटेगरी में’कला’ के लिए मीनल अग्रवाल को, बेस्ट एडिटिंग केटेगरी में ‘डार्लिंग्स’ के लिए नितिन बैड को,  बेस्ट साउंड डिजाइन केटेगरी में ‘डार्लिंग्स’ के लिए अनीरबन सेनगुप्ता को, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक केटेगरी में ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के लिए अंचीत ठक्कर को, बेस्ट एक्टर (फीमेल) केटेगरी में शॉर्ट फिल्म-‘जाहान’ के लिए मृणाल ठाकुर को, बेस्ट एक्टर (मेल) केटेगरी में शॉर्ट फिल्म-‘फिर कभी’ के लिए मानव कौल को, बेस्ट एक्टर (मेल) केटेगरी में वेब ओरिजिनल (क्रिटिक्स)-‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ के लिए राजकुमार राव को, बेस्ट एक्टर (फीमेल) केटेगरी में वेब ओरिजिनल (क्रिटिक्स)-‘कटहल’ के लिए सान्या मल्होत्रा को, बेस्ट एक्टर (फीमेल) केटेगरी में वेब ओरिजिनल (क्रिटिक्स)-‘गुलमोहर’ के लिए शर्मिला टैगोर को अवार्ड्स मिले।