भारतीय सिनेमा में आपने यह एक नाम तो जरुर सुना ही होगा। यह नाम है वीएफएक्स का। वीएफएक्स ऐसी तकनीक है जो कि किसी मुश्किल से मुश्किल सीन को भी बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकता हैै। कई फिल्में हमारी बाॅलीवुड इंडस्ट्री में हैं जिन्हें वीएफएक्स के जरीए ज्यादा रोचक बनाया गया है।

पद्मावत

परदे पर इस फिल्म के आने से पहले तो काफी विवाद हुए ही थे लेकिन फिल्म को दोबारा शूट करना भी अब फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के बस में नहीं था। इसलिए उन्होंने जिन सीन्स के कारण विवाद बढ़ रहा था उन्हें वीएफएक्स के जरीए चेंज कर दिया था। इस फिल्म के घूमर गाने में से दीपिका की कमर दिखाई दे रही थी जिसे हटाने की मांग की गई  थी। जिसे वीएफएक्स के जरीए अब एक भगवा कपड़े का उपयोग करके कवर किया गया है।

टाइगर जिंदा है

इस फिल्म में भी वीएफएक्स ने अहम भूमिका अदा की थी। इसमें आपको सलमान खान और भेड़िये की लड़ाई देखने को मिल रही है। असल में इस सीन को वीएफएक्स के जरीए ही इतना रोचक बनाया गया है।

फैन

इस फिल्म में आपे शाहरुख खान को डबल रोल में देखा है। जिसमें एक तरफ तो वह बिल्कुल नाॅर्मल है लेकिन दुसरे रोल में उनकी हाइट और आकार भी पूरी तरह अलग है। वीएफएक्स के जरीए ही शाहरुख ने इस रोल को पूरा किया था। शाहरुख ने तकनीक के जरीए ही शरीर, नाक, ऊंचाई को कम कर दिया ताकि वह दुबला और छोटा दिख सके।

चेन्नई एक्सप्रेस

शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस मूवी ने जहां सिनेमाघरों में बंपर रिकार्ड कायम किए वहीं इस फिल्म ने भी रोचकता को बढ़ाने के लिए कई जगहों पर वीएफएक्स का सहारा लिया है।

बाहुबली

बाहुबली फिल्म भला किसे याद नहीं होगी। इस फिल्म के किसी भी सीन को देख लिया जाए यहीं लगता है मानों यह रियल सिन ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह पूरी फिल्म ही वीएफएक्स के जरीए बनी है।

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com