Overview:शंकर की मेगा फिल्म ‘वेलपारी’ को लेकर बढ़ी उम्मीदें,
‘वेलपारी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि तमिल सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकती है। शंकर की दूरदृष्टि और रजनीकांत जैसे कलाकारों की सराहना इसे और खास बना देती है।
Shankar said ‘Velpari’ is Like Game of Thrones or Avatar: दक्षिण भारतीय सिनेमा में जब भी तकनीक, भव्यता और कल्पना की बात होती है, तो निर्देशक शंकर का नाम सबसे पहले आता है। अब उनकी आगामी फिल्म ‘वेलपारी’ सुर्खियों में है, जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में कहा कि यह फिल्म ‘Game of Thrones’ और ‘Avatar’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों की बराबरी करेगी। वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी शंकर की तारीफ करते हुए कहा कि तमिल सिनेमा के अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में उनका बड़ा योगदान है।
‘वेलपारी’:तमिल सिनेमा के नए युग की शुरुआत
शंकर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘वेलपारी’ पौराणिक और काल्पनिक दुनिया पर आधारित होगी, जो तकनीक, विजुअल्स और कहानी के लिहाज़ से नई ऊंचाइयों को छूने की कोशिश करेगी। उन्होंने इसे तमिल सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी कल्पनाशील प्रस्तुति बताया है।
Game of Thrones और Avatar जैसी तुलना क्यों
शंकर ने खुद कहा है कि ‘वेलपारी’ को तैयार करते वक्त उन्होंने ‘Game of Thrones’ और ‘Avatar’ जैसे प्रोजेक्ट्स से प्रेरणा ली है। इस फिल्म में इतिहास, कल्पना, युद्ध और संस्कृति का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा।
तकनीक और VFX का दमदार उपयोग
शंकर हमेशा से तकनीक और VFX को लेकर आगे रहे हैं, और ‘वेलपारी’ में भी उन्होंने हाई-क्वालिटी विजुअल इफेक्ट्स का वादा किया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म में भारतीय सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े वीएफएक्स शॉट्स शामिल होंगे।
रजनीकांत की तारीफ – “शंकर ने बदली तमिल सिनेमा की दिशा”
रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में कहा कि शंकर ने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है और ‘वेलपारी’ इस दिशा में उनका अब तक का सबसे बड़ा प्रयास है। उन्होंने शंकर को तमिल सिनेमा के विकास की नींव रखने वाला निर्देशक बताया।
दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह
शंकर और रजनीकांत की जोड़ी पहले भी ‘रोबोट’ और ‘2.0’ जैसी फिल्में दे चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं। ऐसे में दर्शकों के बीच ‘वेलपारी’ को लेकर जबरदस्त क्रेज है और सभी इसकी पहली झलक का इंतज़ार कर रहे हैं।
बजट और निर्माण से जुड़ी खास बातें
‘वेलपारी’ का बजट 300 करोड़ रुपये से ऊपर बताया जा रहा है। इसे बनाने में लगभग दो साल का समय लगेगा, और इसे पैन इंडिया स्तर पर कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।
क्या बनेगी यह भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी फिल्म
शंकर की सोच और क्रिएटिविटी को देखते हुए फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि ‘वेलपारी’ भारत की सबसे बड़ी फैंटेसी फिल्म बन सकती है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो यह फिल्म तमिल सिनेमा को एक नया मुकाम दिला सकती है।
