Overview: आमिर खान एक दमदार अवतार में निभाएंगे 'दाहा' का किरदार, फिल्म 'कुली' में होगा स्पेशल कैमियो
रजनीकांत की 'कुली' अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक मेगा-इवेंट बन गई है। आमिर खान का ‘दाहा’ लुक इस बात का प्रमाण है कि यह कैमियो छोटा होते हुए भी फिल्म का सबसे चर्चित हिस्सा बनने वाला है। फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है
Aamir Khan As Dahaa: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है, और अब इसमें आमिर खान के कैमियो की खबरों ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है। पहली बार किसी तमिल बिग बजट फिल्म में आमिर खान का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा, जिसे देखकर हर कोई कहेगा – “ये है असली सरप्राइज़ पैकेज!” अब उनके रोल ‘दाहा’ की पहली झलक सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
‘कुली’ में क्यों खास है आमिर खान का रोल
आमिर खान फिल्म में एक गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे, लेकिन उनका किरदार छोटा होते हुए भी काफी दमदार बताया जा रहा है। ‘दाहा’ नाम का यह किरदार न केवल कहानी में ट्विस्ट लाता है, बल्कि रजनीकांत के किरदार के सामने एक सशक्त चुनौती बनकर उभरता है।
‘दाहा’ के रूप में पहली झलक कैसी दिखी
लीक हुई पहली झलक में आमिर खान लंबे बालों, दाढ़ी और काले कपड़ों में बेहद गंभीर और रहस्यमय लग रहे हैं। आंखों में गुस्सा और चाल में भारीपन – उनके इस लुक ने फैंस को काफी प्रभावित किया है। कुछ ने तो उन्हें ‘दंगल’ और ‘मंगल पांडे’ के बाद का सबसे दमदार लुक बताया है।
आमिर खान और रजनीकांत – पहली बार एक साथ
फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। जहां रजनीकांत अपने फैंस को एक्शन का जबरदस्त डोज़ देने वाले हैं, वहीं आमिर खान अपने अभिनय से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं।
‘कुली’ की कहानी में ‘दाहा’ का क्या रोल
सूत्रों की मानें तो ‘दाहा’ एक रहस्यमयी विद्रोही किरदार है, जो सत्ता और सिस्टम के खिलाफ खड़ा होता है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि यह रोल बहुत अहम मोड़ पर फिल्म की कहानी को नया रुख देगा।
डायरेक्टर लोकेश कनगराज का मास्टरस्ट्रोक
‘कुली’ को डायरेक्ट कर रहे लोकेश कनगराज पहले भी ‘विक्रम’ जैसी हिट दे चुके हैं। उनका स्टाइल ही है कि वे कैमियो रोल को भी यादगार बना देते हैं। आमिर का यह किरदार भी उन्हीं की रणनीति का हिस्सा है, जो फिल्म की लोकप्रियता और क्रेज़ को कई गुना बढ़ा देगा।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
जैसे ही आमिर का फर्स्ट लुक सामने आया, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने लिखा, “सरप्राइज ऑफ द ईयर!”, “आमिर इन ए रफ एंड रॉ लुक – गूजबम्प्स!” और “कुली अब देखने लायक हो गई है!”
फिल्म की रिलीज़ डेट और बाकी डिटेल्स
फिल्म ‘कुली’ को 2025 के अंत तक रिलीज़ किया जा सकता है। इसकी शूटिंग ज़ोर-शोर से चल रही है। आमिर खान का सीक्वेंस चेन्नई के एक भव्य सेट पर फिल्माया गया है और इसे फिल्म का टर्निंग पॉइंट बताया जा रहा है।
