Summary: आमिर खान ने विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा को संतान सुख दिलाने में निभाई पिता-सी भूमिका
आमिर खान ने विष्णु विशाल और ज्वाला गुट्टा की मुश्किल घड़ी में न सिर्फ मेडिकल मदद दिलवाई, बल्कि ज्वाला को 10 महीने तक अपने घर में रखकर परिवार जैसी देखभाल की। आमिर का यह भावनात्मक साथ उनके इंसानियत भरे दिल को दर्शाता है।
Jwala Gutta Pregnancy Help: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान न सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं, बल्कि एक इमोशनल इंसान भी हैं, जो निजी जिंदगी में अपने करीबी लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं। हाल ही में आमिर हैदराबाद में एक्टर विष्णु विशाल और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा की बेटी मीरा के नामकरण समारोह में शामिल हुए। लेकिन यह महज एक मेहमान की मौजूदगी नहीं थी बल्कि यह एक गहरी भावनात्मक यात्रा का पड़ाव था, जिसकी जड़ें उन संघर्षों में थीं जिन्हें इस दंपत्ति ने बच्चे पाने की चाह में सहा।
क्या कहा ज्वाला गुट्टा के एक्टर पति विष्णु विशाल ने?
विष्णु विशाल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब वह और ज्वाला पैरेंट्स बनने की कोशिश कर रहे थे, तो कई बार आईवीएफ इलाज कराने के बावजूद सफलता नहीं मिल रही थी। चूंकि ज्वाला की उम्र 41 साल थी, इसलिए भी दिक्कत हो रही थी। लगभग छह बार असफल आईवीएफ के बाद ज्वाला ने हार मान ली थी। ऐसे समय में आमिर खान ने जो किया, वह सिर्फ एक दोस्ती का परिचय नहीं, बल्कि उससे कहीं ज्यादा थी।
क्या किया आमिर खान ने?
विष्णु विशाल बताते हैं कि जब उन्होंने आमिर को यह तकलीफ बताई, तो उन्होंने तुरंत मुंबई बुलाया और अपने भरोसेमंद डॉक्टर से मिलवाया। यही नहीं, आमिर ने यह भी सुनिश्चित किया कि ज्वाला पूरे 10 महीने उनके घर पर उनके परिवार के साथ रहें ताकि उन्हें हर तरह की मदद मिल सके। विष्णु जब-जब मुंबई आते-जाते थे, आमिर और उनका परिवार उन्हें अपने ही घर का सदस्य समझकर अपनाते रहे।
विष्णु ने तय किया कि आमिर ही रखेंगे नाम
जब ज्वाला प्रेगनेंट हुईं, तभी विष्णु ने तय कर लिया था कि उनकी बेटी का नाम आमिर खान ही रखेंगे। उन्होंने आमिर खान को भी यह बता दिया था कि बच्चे का नाम उन्हें ही रखना है। इसलिए नामकरण समारोह में आमिर खान द्वारा मीरा का नाम रखना विष्णु और ज्वाला के लिए बेहद खास और भावुक पल था। यही कारण था कि नामकरण समारोह के दौरान ज्वाला की आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे।
आमिर खान की फिल्में
इस समय आमिर खान अपनी फिल्म “सितारे जमीन पर” में नजर आए, जिसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से खूब प्रशंसा मिली है। साउथ सुपरस्टार रजनीकान्त की फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान के कैमियो के बारे में सुनकर इनके फैंस बेहद खुश हैं। पहली बार किसी बड़े बजट वाली तमिल फिल्म में आमिर खान का असली सरप्राइज पैकेज देखने को मिलेगा। इस फिल्म में इनकी भूमिका ‘दाहा’ की पहली झलक भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
