Rashami Desai lashes out at paps for taking Neha Bhasin back shot says What are you trying to show
Rashami Desai lashes out at paps for taking Neha Bhasin back shot says What are you trying to show

Overview: नेहा भसीन का बैक शॉट लेने पर पैप्स पर भड़की रश्मि देसाई

टेलीविजन जगत की जानी-मानी अदाकारा रश्मि देसाई अपनी बेबाक राय के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वायरल वीडियो को लेकर मुंबई के पैपराजी पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें लोकप्रिय गायिका नेहा भसीन को बार-बार मना करने के बावजूद कुछ फोटोग्राफर उनका पीछा करते और उन्हें रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं।

Rashami Desai Lashes Out at Paps For Taking Neha Bhasin Back Shot: टेलीविजन जगत की जानी-मानी अदाकारा रश्मि देसाई अपनी बेबाक राय के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वायरल वीडियो को लेकर मुंबई के पैपराजी पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें लोकप्रिय गायिका नेहा भसीन को बार-बार मना करने के बावजूद कुछ फोटोग्राफर उनका पीछा करते और उन्हें रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। नेहा भसीन और रश्मि देसाई के बीच गहरे दोस्ताना संबंध हैं और यही वजह है कि यह घटना रश्मि की नजर से बच नहीं पाई। 

नेहा भसीन ने लगाई पैप्स को फटकार

वायरल वीडियो में नेहा भसीन को पैपराजी से बात करते हुए देखा जा सकता है। एक फोटोग्राफर की सराहना करते हुए, नेहा कहती हैं, “वो मेरे फेवरेट हैं। आप लोगों की तरह गंदे-गंदे शॉट्स नहीं लेते।” यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि नेहा कुछ पैपराजी के व्यवहार से नाखुश थीं। बावजूद इसके, कुछ कैमरामैन उन्हें रिकॉर्ड करना जारी रखते हैं, जिससे नेहा असहज महसूस करती हैं। इस घटना ने रश्मि देसाई को बेहद निराश किया। 

रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम पर लिखा ये मैसेज

नेहा के इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर करते हुए रश्मि ने कैमरामैन की तीखी निंदा की। उन्होंने लिखा, “वह वाकई सीनियर हैं और उन्होंने जो काम किया है, उसकी आप इस जिंदगी में सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं। यह वाकई अपमानजनक है और यकीन मानिए, यह बिल्कुल भी मजाकिया नहीं है।”

रश्मि ने आगे अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “वह आपको सब कुछ बता रही हैं। उसके बाद भी आप ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि आप लोगों में जरा भी इज्जत नहीं है और बैकग्राउंड जानबूझकर ऐसा कर रहा है—आप क्या दिखाना चाह रहे हैं, दोस्तों?” रश्मि की इन टिप्पणियों से साफ पता चलता है कि उन्हें इस बात से कितनी ठेस पहुंची है कि एक कलाकार के मना करने के बाद भी उसे परेशान किया जा रहा है। 

गौहर खान भी पहले उठा चुकी हैं आवाज

यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी ने पैपराजी के ऐसे व्यवहार पर सवाल उठाया हो। इससे पहले, अभिनेत्री गौहर खान ने भी मुंबई में जायद खान के जन्मदिन की पार्टी में सह-कलाकार प्रज्ञा जायसवाल का वीडियो क्लिक करने के लिए पैपराजी की आलोचना की थी। सोमवार को गौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस घटना पर बात की और इस व्यवहार की निंदा की। उन्होंने लिखा, “क्या पैप्स छेड़खानी की संस्कृति को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं?”

उन्होंने आगे कहा, “ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। उनमें से कई लोग सम्मानजनक हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो लगातार भद्दे कमेंट्स करते रहते हैं। मुझे लगता है कि इस पर ध्यान देने की जरूरत है। हदें पार नहीं की जा सकतीं।” गौहर और रश्मि दोनों का मानना है कि पैपराजी को अपनी हद में रहना चाहिए और सेलिब्रिटीज की निजता का सम्मान करना चाहिए। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...