Rashami Desai And Sidharth Shukla: जिस तरह से हम जिंदगी में हमारे दोस्त होते हैं। जिनके साथ हम समय बिताते हैं, काम करते हैं, जिन्हें दिल की सारी बात बताते हैं। इस तरह से टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सितारे एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। समय-समय पर इनकी दोस्ती देखने को भी मिलती है। कोई एक साथ वेकेशन पर जाते, पार्टी करते तो दुख सुख में खड़ा होता दिखाई देता है। कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो दोस्त तो है लेकिन एक दूसरे के साथ नोंक झोंक के चलते चर्चा में बने रहते हैं। टेलीविजन की चर्चित एक्ट्रेस रश्मि देसाई और दिग्गज एक्टर रहे सिद्धार्थ शुक्ला भी इनमें से एक है। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ काम किया और यह काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका बेहतरीन काम आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ ने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ काम किया। इन दोनों के बीच दोस्ती तो अच्छी थी लेकिन यह अक्सर नोंकझोंक में पड़े रहते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि लंबे समय तक सिद्धार्थ के साथ काम करने के बावजूद भी रश्मि ने एक्टर से 9 महीने तक बात नहीं की थी। चलिए आज हम आपको इन दोनों का यह मजेदार किस्सा बताते हैं।
दोनों की होती थी लड़ाई
रश्मि देसाई टेलीविजन की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने चर्चित सीरियल ‘उतरन’ से लेकर ‘दिल से दिल तक’ और इसके बाद रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए दर्शकों के बीच बहुत नाम कमाया। एक्ट्रेस ने खुद इस बारे में बताया था कि उनकी और सिद्धार्थ की बहुत लड़ाई होती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ और मैंने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ काम किया लेकिन मेरा एक्सपीरियंस काफी अलग था। बिग बॉस में लोगों ने हमें अलग नजर से देखा। हमारी लड़ाइयां होती थी लेकिन मेरा और उसका रिश्ता काफी पुराना है।
9 महीने नहीं की बात
रश्मि देसाई ने बताया कि उन्होंने डेढ़ से दो साल एक दूसरे के साथ काम किया लेकिन धीरे-धीरे हमारे लड़ाइयां बढ़ती चली गई। हमारे मतभेद इतनी ज्यादा बढ़ गए की 9 महीने तक हमने एक दूसरे से बात नहीं की। हम एक दूसरे से बात करना और चेहरा देखना भी पसंद नहीं करते थे। हालांकि, इसके बावजूद भी हमने एक दूसरे के साथ काम किया क्योंकि हम काम में प्रोफेशनल थे।
दोनों जानते थे एक दूसरे की बातें
रश्मि देसाई ने यह भी बताया कि सिद्धार्थ बहुत अच्छा इंसान था और दिल का बहुत साफ था। वह एक्ट्रेस की जिंदगी में चल रहे उतार-चढ़ाव के बारे में सब कुछ जानते थे। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि सिद्धार्थ को अच्छी तरह से पता था कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं इसलिए बिग बॉस में जब फैमिली वीक चल रहा था उसने मुझे अपनी दिया और मैंने पी लिया। भले ही हमारी लड़ाइयां हुई और हमने बात नहीं की लेकिन हम आंखों ही आंखों में बात करते थे और मेरे दिल में उसके लिए बहुत इज्जत है।
