Actress Necklace: ज्वेलरी खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है। कैजुअल डेटिंग हो या त्योहार, आउटफिट के साथ ज्वेलरी आपके चेहरे की चमक को और आपकी खूबसूरती को बढ़ा देती है। तो चलिए लेते हैं बॉलीवुड दिवास से खूबसूरती में चार-चांद लगाने की टिप्स-
शोभिता धुलिपाला
अभिनेत्री ने अपने वेस्टर्न अवतार को गोल्ड ज्वेलरी से इंडियन तड़का दिया है। बोट नेक शर्ट के साथ गोल्ड हैवी ज्वेलरी बेहद खूबसूरत लग रही है।
माधुरी दीक्षित

एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी दीक्षित का यह ज्वेलरी सेट बेहद खूबसूरत है। माधुरी दीक्षित ने इस सेट को नजाकत और परफेक्ट आउटफिट के साथ कैरी किया है।
करीना कपूर खान

बॉलीवुड की बेबो ने साउथ सी पर्ल और कुंदन ड्रॉप्स नेकलेस के साथ एमराल्ड ड्रॉप्स नेकलेस के साथ पिंक कलर की रूबी ड्रॉप्स पहनी हुई है। उनकी वेडिंग रिंग ने इस लुक में चार-चांद लगाए हैं।
हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी ने अपने ऑल ब्लैक लुक को ब्लू स्टोन नेकलेस को स्टैक्ड चेन के साथ पेयरअप किया है। हुमा कुरैशी का ऑल ब्लैक लोग के साथ यह ब्लू स्टोन नेकलेस बेहद खास है।
कंगना रनौत

कांचीपुरम हथकरघा साड़ी के साथ कंगना रनौत ने हैवी कुंदन ज्वेलरी-चोकर और बालियों से अपने लुक को रेट्रो अवतार दिया है। साथियों उन्होंने गजरे के साथ अपनी हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत बनाई है।
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा की ज्वेलरी का यह कलेक्शन सब्यसाची का है। ब्लैक चोकर के साथ रंगीन स्टोंस उनके इस लुक को बेहद खास बना रहे हैं। ब्लैक फ्लोरल आउटफिट के साथ उनका यह रंगीन स्टोन नेकलेस बहुत खूबसूरत है।
अदिति राव हैदरी

अभिनेत्री अदिति ने ओलिव ग्रीन साड़ी के साथ ग्रीन रीगल चोकर कैरी किया है। आदित्य के सिंपल लुक को उनके नेकलेस में चार-चांद लगा दिए हैं।