साड़ी में कमाल लगती हैं रश्मि देसाई, आप भी लें आईडिया: Rashami Desai Saree Look
Rashami Desai Saree Look

Rashami Desai: साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो हर लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है। बॉलीवुड और टेलीविजन की एक्ट्रेस को भी अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में पहनते हुए देखा जाता है। मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक साड़ी की वैरायटी मिल जाएगी।

टेलीविजन और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा ही अपने किलर लुक से सभी को दीवाना बना देती हैं। वह चाहे वेस्टर्न पहने या फिर इंडियन हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं और साड़ी में तो जैसे उनकी खूबसूरती गजब ढहाती है। आज हम को एक्ट्रेस के कुछ शानदार साड़ी लुक्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

मिरर वर्क

रश्मि की यह साड़ी सिंपल सोबर प्रिंटेड है, लेकिन उन्होंने उसे मिरर वर्क ब्लाउज के साथ कैरी कर इस लुक को लाजवाब बना दिया है। इस ईजी ब्रीजी लुक में एक्ट्रेस का जलवा देखने लायक है और वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और माइक्रो बैग सुंदर लगेगा।

साटन प्रिंट

फैब्रिक से एक साटन लुक निकल के सामने आता है। इस फ्लोरल प्रिंट साड़ी में रश्मि बहुत खूबसूरत लग रही हैं,इसके पेस्टल रंग इसे ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं। इस तरह की साड़ी के मैसी हेयर बन स्टाइल अच्छा लगेगा। गोल्डन रंग के वेस्टर्न स्टाइल इयररिंग्स इसके साथ बहुत खूबसूरत लगेंगे।

सिल्क साड़ी

वाइन रंग की इस खूबसूरत सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस का लुक कमाल का है। इसपर बनी गोल्डन प्रिंट इसकी खूबसूरती और भी बढ़ा रही है। इसके साथ लोअर बन और टेंपल ज्वेलरी खूबसूरत लगने वाली है। एक्ट्रेस की तरह आप भी फुल स्लीव्स ब्लाउज पहन सकती हैं।

लहरिया पिंक

पिंक कलर की इस व्हाइट लाइनिंग साड़ी में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक है। इस साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है। गोल्डन चैन नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग से उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया है। माथे पर लगी बिंदी और खूबसूरत सी स्माइल उनके लुक को परफेक्ट बना रही है।

मैरून साड़ी

RASHMI

फेस्टिव लुक के लिए रश्मि देसाई की ये मैरून साड़ी कमाल की है। बैलून स्लीव्स ब्लाउज और हेवी गोल्डन ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने इसे कैरी किया है। मैसी पोनीटेल और सटल मेकअप में वो खूबसूरत लग रही हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...