Rajkummar Rao and Patralekhaa are all set to embrace parenthood soon. The couple announced the happy news on social media with a beautiful photo. The picture shows a cradle decorated with flowers and leaves, with the words "Baby Coming Soon" written on it, along with their names below.

Summary: राजकुमार-पत्रलेखा ने शेयर की गुड न्यूज़,फराह खान ने दिया खास रिएक्शन

राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस खुशखबरी का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर के साथ किया। उनके इस पोस्ट पर फराह खान ने भी कॉमेंट किया है।

Rajkummar Rao Patralekhaa Pregnancy: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। इस खुशी की खबर कपल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है। राजकुमार ने एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है जिसमें फूलों और पत्तियों से सजा हुआ एक पालना नजर आ रहा है। उस पालने पर लिखा है, “बेबी कमिंग सून” यानी इसके नीचे राजकुमार और पत्रलेखा का नाम भी लिखा हुआ है। राजकुमार के पोस्ट की सबसे खास बात यह है कि इस पर फराह खान ने दिलचस्प कमेंट किया है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें इस खुशखबरी की जानकारी पहले से थी। तो चलिए जानते हैं राजकुमार के पोस्ट और फराह खान के कमेंट के बारे में।

राजकुमार और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि वह इस नए सफर को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस पोस्ट के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयों का तांता लग गया। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारों ने इस खुशखबरी पर अपनी खुशी जाहिर की है।

Rajkummar Rao and Patralekhaa are soon going to become parents. The couple announced this happy news on social media with a beautiful picture. Farah Khan also commented on their post.
Farah Khan comment

फिल्ममेकर फराह खान, जो राजकुमार और पत्रलेखा की करीबी दोस्त हैं, ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “आखिरकार खबर सामने आ ही गई। मुझे इसे अपने तक ही सीमित रखने में बहुत मुश्किल हो रही थी। बहुत-बहुत बधाई!” इसके अलावा नेहा धूपिया, सोनम कपूर, ईशा गुप्ता, भूमि पेडनेकर, पुलकित सम्राट, मानुषी छिल्लर और दीया मिर्जा जैसे कई सेलेब्स ने भी इस जोड़ी को शुभकामनाएं दी हैं। न सिर्फ बॉलीवुड के दोस्त बल्कि राजकुमार के फैंस भी उनके पोस्ट पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं जिससे साफ पता चलता है कि उनके बेबी का इंतजार अब उनके फैंस को भी रहेगा।

राजकुमार राव और पत्रलेखा की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2010 में हुई थी और फिर धीरे-धीरे इनका रिश्ता प्यार में बदल गया। दोनों ने लगभग 11 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर नवंबर 2021 में शादी कर ली। उनकी शादी बेहद निजी तरीके से चंडीगढ़ में हुई थी, जिसमें परिवार और कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया गया था। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो पत्रलेखा हाल ही में “फुले” नामक फिल्म में नजर आई थीं, जो समाज सुधारकों ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित थी। वहीं राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म मालिक में दिखाई देंगे, जिसमें वह एक क्रूर गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर और बंगाली सिनेमा के मशहूर एक्टर प्रसेनजीत चटर्जी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और दर्शकों को इस फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...