Mist perfume is a light and gentle fragrance spray, usually made with water, essential oils, and a little alcohol. It keeps you smelling fresh for hours without being too strong like regular perfumes.
Mist perfume is a light and gentle fragrance spray, usually made with water, essential oils, and a little alcohol. It keeps you smelling fresh for hours without being too strong like regular perfumes.

Summary: दिनभर महकते रहने के लिए घर पर मिस्ट परफ्यूम बनाएं:

अच्छी खुशबू के लिए हम परफ्यूम लगाते हैं, लेकिन ब्रांड वाले परफ्यूम अब बहुत महंगे हो गए हैं। और कई बार महंगा परफ्यूम लेने के बाद भी उसकी खुशबू ज्यादा देर तक नहीं टिकती। इसलिए अब आप घर पर ही बहुत कम खर्च में लंबे समय तक टिकने वाला परफ्यूम बना सकते हैं।

DIY Mist Perfume: किसी भी काम से थोड़ा भी बाहर निकलो, तो पसीने से हालत खराब हो जाती है। ऐसे में खुद को फ्रेश रखने के लिए ज्यादातर लोग परफ्यूम या डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। इससे न सिर्फ पसीने की बदबू दूर रहती है, बल्कि मूड भी अच्छा हो जाता है। लेकिन अब परफ्यूम खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं रह गई है। बाजार में मिलने वाले अच्छे ब्रांड्स के परफ्यूम बहुत महंगे होते जा रहे हैं। और अफसोस की बात यह है कि इतनी कीमत चुकाने के बाद भी इनकी खुशबू ज़्यादा देर तक नहीं टिकती। ऐसे में अब आप खुद घर पर ही बहुत ही कम खर्च में ऐसा परफ्यूम बना सकते हैं जो ना सिर्फ ज़्यादा देर तक चले, बल्कि खुशबू भी बेहद ताज़ा हो। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये पूरी तरह नेचुरल होता है और स्किन के लिए भी सेफ होता है। आइए जानते हैं घर पर परफ्यूम बनाने का आसान तरीका।

DIY Mist Perfume-Mist perfume is a light and refreshing spray used on the body or clothes to keep a mild fragrance all day. You can easily make it at home using natural ingredients.
Mist perfume DIY

रोज वॉटर – 1/2 कप
डिस्टिल्ड वॉटर – 1 कप
एसेंशियल ऑयल – 15-20 बूंद
स्प्रे बोतल

A mist perfume is a gentle body spray that gives a soft, lasting fragrance throughout the day. It's easy to make at home with just a few simple ingredients.
Mist perfume
  • सबसे पहले एक साफ स्प्रे बोतल लें। अगर आपके पास पुरानी परफ्यूम की बोतल है तो उसे अच्छी तरह साबुन और गर्म पानी से धो लें।
  • फिर उसे खुली हवा या धूप में सुखा लें। बोतल जितनी साफ होगी, परफ्यूम उतना ही ज्यादा देर तक टिकेगा और खराब नहीं होगा।
  • अब एक कटोरी में आधा कप गुलाब जल और आधा कप डिस्टिल्ड वॉटर डालें। गुलाब जल से त्वचा को ठंडक मिलती है और डिस्टिल्ड वॉटर से परफ्यूम हल्का और स्किन-फ्रेंडली बनता है।
  • फिर इसमें 15 से 20 बूंद एसेंशियल ऑयल की डालें।
  • अब इस पूरे मिक्सचर को चम्मच या किसी साफ रॉड से अच्छे से मिला लें।
  • फिर इसके बाद धीरे-धीरे इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें। बोतल को बंद करें और हल्के से शेक करें ताकि सब कुछ अच्छे से मिक्स हो जाए।
  • जब भी आप बाहर जाए, तो स्प्रे बोतल को हल्के से हिलाएं और अपने गले, कलाई या कपड़ों पर 2-3 बार छिड़कें। ये परफ्यूम बहुत हल्का होता है इसलिए इसे दिन में कई बार यूज़ किया जा सकता है।
  • परफ्यूम हमेशा नहाने के बाद या साफ त्वचा पर लगाएं। इससे खुशबू ज्यादा देर तक टिकती है।
  • परफ्यूम को सीधे कपड़ों पर न छिड़कें, इससे कपड़ों पर दाग पड़ सकते हैं और खुशबू जल्दी उड़ जाती है।
  • एक स्टडी के अनुसार, परफ्यूम को गर्दन, कलाई, कान के पीछे, कोहनी के अंदर जैसे जगहों पर लगाएं। ये जगहें गर्म होती हैं, जिससे खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है।
  • परफ्यूम को ठंडी और सूखी जगह पर रखें, ताकि उसकी खुशबू लंबे समय तक वैसी ही बनी रहे।
  • बहुत ज़्यादा परफ्यूम लगाने से खुशबू तेज हो सकती है और सरदर्द का कारण बन सकती है।
  • परफ्यूम लगाने के बाद हाथों को आपस में रगड़ने की गलती न करें। इससे इरीटेशन हो सकता है।
  • अगर आप सीधे तेज धूप में जा रही हैं, तो परफ्यूम लगाने से बचें। कुछ परफ्यूम में केमिकल होते हैं जो सूरज की किरणों से स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...