गर्मियों के दौरान बहुत अधिक पसीना आता है और अगर आप बहुत एक्सरसाइज करती हैं तो आपके सिर में रोजाना बहुत ऑयल और पसीना इक्कठा हो जाता होगा। जिससे आपके सिर में स्मेल आनी शुरू हो जायेगी। इस स्मेल को झेलना काफी मुश्किल हो जाता है। हर रोज तो आप सिर नहीं धो सकती हैं लेकिन आप एक ऐसे तरीके का प्रयोग करती हैं। जो आज हम आपको बताने वाले हैं। तो आपके बालों से यह स्मेल गायब हो जायेगी और आप के बालों से बहुत अच्छी फ्रेगरेंस भी आएगी। अगर आप हेयर परफ्यूम जैसी फालतू की चीजों में अपना पैसा बर्बाद नहीं करना चाहती। लेकिन आपको इसका लाभ उठाना है तो, आप इस हेयर परफ्यूम को घर पर ही बना सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस परफ्यूम को घर पर ही बना सकती हैं।

किन किन इंग्रेडिएंट्स की आपको आवश्यकता होगी?

  1. आधा कप गुलाब जल

  2. 4 बूंद प्योर वैनिला एक्सट्रेक्ट

  3. लगभग 20 से 25 बंद ग्रेपफ्रूट एसेंशियल ऑयल की बूंदें

  4. 10 बूंद जैस्मिन एसेंशियल ऑयल

  5. एक स्प्रे बॉटल

कैसे बनाएं हेयर परफ्यूम?

सभी इंग्रेडिएंट्स को एक साथ मिला लीजिए और तब तक मिक्स करते रहें जब तक यह आपस में न मिक्स हो जाएं। 

अब इन्हें बहुत धीमी आंच पर रख दें ताकि यह एक दूसरे के साथ ब्लेंड हो सकें।

जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो एक बॉटल में स्टोर करके रखे। 

जब भी आप को ऐसा महसूस होता है कि आपके बाल बहुत ऑयल वाले और चिपचिपे हो गए हैं,उनमें स्मेल भी आ रही है। 

आपके पास सिर धोने का समय नहीं है तो आप इस हेयर परफ्यूम का प्रयोग कर सकती हैं ।

आप सिर धोने के तुरंत बाद भी इसका प्रयोग कर सकती है ताकि आपको डेंड्रफ से छुटकारा मिल सके।

इस हेयर परफ्यूम के लाभ

जैस्मिन का तेल: यह तेल आपके सिर के लिए काफी लाइट होता है और इससे आपको बिलकुल भी बहुत ज्यादा ऑयली और ग्रीसी बाल भी नहीं मिलते है। यह आपके बालों को मॉइश्चराइज करने में भी लाभदायक होता है। इस तेल की आपको अलग से बालों में मसाज देने की भी आवश्यकता नहीं होती है।

वनीला एक्सट्रैक्ट: यह आपके बालों को एक बहुत ही सुहावनी और मन भावनी खुशबू देता है और अगर आपका सिर बहुत ही ज्यादा ऑयली होता है तो यह तेल आपके लिए एक जादू की तरह काम कर सकता है। यह आपके बालों को मॉइश्चराइज करने में और उन्हें पोषण देने में मदद करता है।

ग्रेप फ्रूट एक्सट्रैक्ट: इसमें विटामिन सी होता है और यह आपके बालों को डेंड्रफ से बचाने में भी काफी मदद करता है। जब आपके बालों में डेंड्रफ होता है और वह पसीने के साथ मिक्स हो जाता है तो बाल काफी ऑयली हो जाते हैं और आपको बहुत अधिक खुजली और इरीटेशन भी होने लगती है। यह एक्सट्रेक्ट आपके बालों में डेंड्रफ के बैक्टेरिया को मारता है और आपको डेंड्रफ से रहित सिर देता है।

तो अगर आप इस हेयर परफ्यूम का प्रयोग करती हैं तो आपको बहुत से लाभ मिल सकते हैं जैसे आपके बालों में एक अच्छी सुगंध तो आयेगी साथ में आपके बाल अधिक ऑयली नहीं रहेंगे और आपके बालों में खुजली और इरीटेशन भी नहीं होगी। अगर आप तेल नहीं लगाना पसंद करती हैं क्योंकि आपके बाल इससे बहुत ऑयली हो जाते हैं तो आप इस हेयर परफ्यूम का प्रयोग अपने बालों को पोषण प्रदान करने के लिए कर सकती है ।

यह भी पढ़ें-

आयुर्वेद के मुताबिक रात को इन चीजों को खाने से बढ़ती है आपकी सेहत