परफ्यूम के एक्सपायर होने के बाद कैसे इस्तेमाल करें
अगर आपका परफ्यूम एक्सपायर हो गया है और आपको उसकी खुशबू बेहद पसंद है. तो आप इसे फेंकने की जगह रूम फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Expire Perfume Use: अपने आप को तरोताजा और महका सा रखने के लिए आजकल ज्यादातर लोग या तो डीयो, या फिर परफ्यूम का इस्तेमाल करते है। खासतौर पर गर्मी के मौसम है, में लोग पसीने की दुर्गंध मिटाने के लिए बढ़िया पर परफ्यूम लगाते है कुछ इत्र का भी प्रयोग करते है। लेकिन अगर कोई परफ्यूम खास है तो आप उसे काफी सहेज के इस्तेमाल करती है, लेकिन अगर वो एक्सपायर हो जाए तो बोतल को यूं ही ना फेंके बल्कि आप उस एक्सपायर परफ्यूम को काम में ला सकते है। कैसे तो चलिए हम बताते है।
रूम फ्रेशनर और कार फ्रेशनर

अगर आपका परफ्यूम एक्सपायर हो गया है और आपको उसकी खुशबू बेहद पसंद है. तो आप इसे फेंकने की जगह रूम फ्रेशनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कमरे में खुशबू फैलाने के लिए आप इसे रूम में स्प्रे भी कर सकते हैं और इसे सीलिंग फैन पर भी लगा सकते हैं. वहीं कमरे या सीलन की बदबू को दूर भगाने में एक्सपायर्ड परफ्यूम की मदद ली जा सकती है. इसके अलावा आप अपनी कार में भी इसे स्प्रे कर खुशनुमा माहौल का एहसास कर सकते हैं
जूतों पर करें स्प्रे

गर्मियों में पसीने के चलते जूतों से बदबू आना काफी आम बात है. ऐसे में जूतों की बदबू गायब करने के लिए भी आप एक्सपायर्ड परफ्यूम की मदद ले सकते हैं. इसे जूतों के ऊपर और अंदर अच्छे से स्प्रे कर दें. जूतों की स्मैल पूरी तरह से छूमंतर हो जाएगी.
कपड़े और कालीन महकाएं
घर की कालीन को साफ करने के बाद इसे खुशबूदार बनाने के लिए आप एक्सपायर्ड परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए वैक्यूम करते समय थोड़ी सी रूई को एक्सपायर्ड परफ्यूम से भिगाकर वैक्यूम क्लीनर में डाल दें. अगर आप चाहें तो कालीन पर डायरेक्ट परफ्यूम स्प्रे भी कर सकते हैं. इसके अलावा कपड़ों की दराज से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए रूई को परफ्यूम में डुबाकर कपड़ों के बीच में रख दें. इससे आपकी दराज और कपड़े दोनों महकने लगेंगे.
बाथरूम और गद्दों पर करें स्प्रे

आप घर के गद्दों और बाथरूम से आने वाली स्मैल को दूर करने के लिए एक्सपायर्ड परफ्यूम का उपयोग कर सकते हैं. जहां गद्दों के चारों तरफ परफ्यूम स्प्रे करने से उनकी बदबू चली जाती है. वहीं बाथरूम को महकाने के लिए नहाने के थोड़ी देर पहले बाथरूम में परफ्यूम स्प्रे कर दें, इससे बाथरूम महक उठेगा.
डस्टबिन की बदबू भगाएं
डस्टबिन से आने वाली स्मैल अक्सर पूरे घर को बदबूदार बना देती है. ऐसे में हर रोज डस्टबिन खाली करने के बाद आप इसमें एक्सपायर्ड परफ्यूम छिड़क सकते हैं. इससे डस्टबिन और उसमें पड़ी चीजों की बदबू दूर हो जाएगी और आस-पास की जगह भी महकने लगेगी। तो इस तरह आप भी इन में से कोई ट्रिक अपना सकते है और घर की शोभा बढा सकते।