आपको परफ्यूम लगाना बहुत पसंद है। अक्सर आप अलग-अलग ब्रांड के परफ्यूम इस्तेमाल करती होंगी। सबकी तारीफ भी खूब मिलती होगी। लेकिन ये महक कितनी देर रहती है?बहुत कम देर। लोगों की तारीफ बस एक बार ही मिल पाती है। आप महका-महका भी बस एक बार ही फ़ील करती हैं?अगर ऐसा आपके साथ भी है तो जरूरी है कि कुछ ऐसे नुस्खे आजमाएं जाएं जो परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाएं। इसके लिए कुछ छोटे-छोटे स्टेप्स लेने होंगे जो आपको पूरे दिन आपके परफ्यूम से महकाते रहेंगे। इन परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के इन आसान टिप्स को जान लीजिए-

परफ्यूम वो जो रहे लंबा-

परफ्यूम लॉन्ग लास्टिंग बनाने का सबसे पहला नियम ये है कि परफ्यूम ओरिएंटल या वूडी कैटेगरी में खरीदा जाए। इस कैटेगरी के परफ्यूम काफी लंबे समय तक चलते हैं। ये सिट्रस,फ्लोरल जैसे परफ्यूम के मुक़ाबले काफी लंबे समय तक चलते हैं और आपको महकाए रहते हैं।

लगाएं वहां,ज्यादा महके जहां-

परफ्यूम लंबे समय तक महके इसके लिए जरूरी है कि उसे सही जगहों पर लगाया जाए।ये वो जगहें होंगी जहां पर परफ्यूम का इस्तेमाल इसे लॉन्ग लास्टिंग बनाएगा। दरअसल हीट से महक बढ़ती है इसलिए इसे ऐसी जगहें लगाएं जहां से महक बढ़े। सबसे अच्छा है कि आप इन्हें कलाई,गर्दन के पल्स पॉइंट के साथ घुटनों के पीछे भी लगाएं। बालों पर इन्हें लगाना भी अच्छा रहता है लेकिन बालों पर इसका गलत असर भी हो सकता है। इसलिए आप बाजार से हेयर परफ्यूम भी ले सकती हैं। ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि कलाई पर परफ्यूम लगाकर इसे अक्सर लोग रगड़ लेते हैं। इसको रगड़ना बिलकुल नहीं चाहिए। इससे महक जल्दी खत्म होती है।

पर्फेक्ट मॉइश्चराइजर आएगा काम-

परफ्यूम रूखी त्वचा के साथ कभी देर तक नहीं चल पाते हैं। इसलिए परफ्यूम लगाने से पहले स्किन को मॉइश्चराइज कर लेना सही रहता है। लेकिन हां,याद रखिए कि मॉइश्चराइजर ज्यादा महक वाला न हो ताकि परफ्यूम की महक इसके आगे फीकी ना लगे।

एक्सपायरी डेट का हो ध्यान-

कई बार लोग परफ्यूम खरीदते हैं तो फिर इसकी एक्सपायरी डेट को भूल ही जाते हैं। जबकि एक्सपायरी डेट के बाद परफ्यूम महकाते नहीं हैं बल्कि स्किन को नुकसान ही पहुंचाते हैं। इस वक्त इनका कलर भी बदलनी लगता है।

स्टोर करें ऐसे-

परफ्यूम को सही जगह स्टोर करना भी जरूरी होता है। इसके लिए जरूरी है कि परफ्यूम को कूल और डार्क प्लेस पर रखा जाए। इसको गरम करने वाली चीजों या फिर एसी से भी दूर रखा जाए।

 

लाइफस्टाइलसंबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आपलाइफस्टाइलसंबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com

 

ये भी पढ़ें-

Celebrity Fashion –बेहद खूबसूरत है ईशा अंबानी का साड़ी कलेक्शन,आप भी ले इंस्पिरेशन