Reuse of Expired Perfume: परफ्यूम एक ऐसी चीज है, जो हम सभी के घर में होता ही है। अमूमन परफ्यूम की मदद से गर्मी के दिनों में हम बॉडी को महकाने की कोशिश करते हैं। कई लोग तो अपने घर में अलग-अलग ब्रांड के परफ्यूम को रखते हैं। हालांकि, वे उसे इतना अधिक यूज नहीं करते हैं। जिसके कारण वह एक्सपायर हो जाता है। इस स्थिति में परफ्यूम को स्किन पर अप्लाई ना करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे आपकी स्किन में इचिंग, इरिटेशन व अन्य प्रॉब्लम्स हो सकती हैं।
अमूमन हम सभी इन एक्सपायर्ड परफ्यूम को बिना सोचे-समझे बाहर कर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस महंगे परफ्यूम को खरीदने के लिए आपने काफी सारे पैसे खर्च किए थे, उन्हें यूं ही बाहर करना वास्तव में पैसों की बर्बादी नहीं है। यकीनन आपको एक्सपायर्ड परफ्यूम को अपनी स्किन पर नहीं लगाना चाहिए, लेकिन वास्तव में इसे बाहर करना भी समझदारी भरा निर्णय नहीं है। अगर आप चाहें तो एक्सपायर्ड परफ्यूम को कई अलग-अलग तरीकों से अपने घर में इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं-
Expired Perfume: रूम या कार फ्रेशनर की तरह करें इस्तेमाल

जब आपका परफ्यूम एक्सपायर हो जाता है तो आप उसे बाहर करने की जगह रूम या कार फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर हमारे घर या कार से अजीब की स्मेल आने लगती है और क्लीनिंग करने के बाद भी वह स्मेल पूरी तरह से दूर नहीं होती है। इस स्थिति में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप एक्सपायर्ड परफ्यूम को काम में लाएं। इस परफ्यूम के कारण आपके घर या कार की स्मेल इंस्टेंट गायब हो जाती है और उसमें से भीनी-भीनी खुशबू आनी शुरू हो जाती है।
हमेशा महकाएं घर

अमूमन देखने में आता है कि जब हम घर में परफ्यूम स्प्रे करते हैं तो कुछ देर के लिए तो घर महकता है, लेकिन इसके बाद उसकी महक गायब हो जाती है। ऐसे में आप परफ्यूम को इस तरह से इस्तेमाल करने की कोशिश करें। इसके लिए आप सीलिंग फैन की सफाई करते समय एक कपड़े पर एक्सपायर्ड परफ्यूम छिड़ककर उस कपड़े से फैन की क्लीनिंग करें। ऐसा करने से फैन पर एक महक रह जाएगी और आप जब भी फैन को ऑन करेंगी तो आपका घर महकने लगेगा।
जूतों की बदबू को कहें बाय-बाय

गर्मी के दिनों में जूतों से स्मेल आना बेहद ही आम बात है। अमूमन जूतों को समय-समय पर क्लीन करना जरूरी होता है। जब हम ऐसा नहीं करते हैं तो इससे जूतों से अजीब सी बदबू आनी शुरू हो जाती है। हालांकि, इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने में एक्सपायर्ड परफ्यूम आपकी काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आप एक्सपायर्ड परफ्यूम को अपने जूतों के अंदरूनी हिस्से पर स्प्रे करें और फिर मोजे पहनने के बाद जूतों को कैरी करें। इस हैक को अपनाने के बाद आपको जूतों की स्मेल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गद्दों से नहीं आएगी महक

क्या आपके बेड से अजीब सी स्मेल आती है और इसलिए आपका बेड पर बैठने का मन ही नहीं करता है तो अब आप एक्सपायर्ड परफ्यूम का इस्तेमाल करें। वास्तव में बेड से आने वाली स्मेल उसके गद्दों के कारण होती है। हम बेडशीट को तो साफ करते हैं, लेकिन गद्दे कभी भी क्लीन नहीं हो पाते हैं। ऐसे में बेड के गद्दों की स्मेल को दूर करने के लिए आप एक्सपायर्ड परफ्यूम को गद्दों के चारों ओर स्प्रे करें। आप पाएंगी कि मिनटों में ही बेड से आने वाली स्मेल दूर हो गई है।
डस्टबिन की स्मेल करें दूर

घर में डस्टबिन एक ऐसी चीज है, जिसमें से सबसे अधिक स्मेल आती है। डस्टबिन को हम समय-समय पर क्लीन करते हैं, लेकिन फिर भी इसकी स्मेल दूर नहीं होती है। हालांकि, अगर आप चुटकियों में इस स्मेल को दूर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बेकार समझे जाने वाले एक्सपायर परफ्यूम का इस्तेमाल करें। बस आप डस्टबिन पर थोड़ा सा एक्सपायर्ड परफ्यूम स्प्रे करें। इससे कुछ ही सेकंड्स में डस्टबिन से आने वाली गंदी स्मेल दूर हो जाएगी।
कालीन पर करें इस्तेमाल

कालीन किसी भी घर की शोभा को बढ़ाने में मदद करते हैं। हालांकि, इन कालीन को समय-समय पर साफ करने की जरूरत पड़ती है। कई बार कालीन पर कुछ गंदगी गिर जाती है और फिर उसमें से स्मेल आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में जब आप उसकी क्लीनिंग करें तो उस समय एक्सपायर्ड परफ्यूम का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप पहले कालीन को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप एक रूई पर थोड़ा सा एक्सपायर्ड परफ्यूम स्प्रे करें। अब आप इससे एक बार कालीन को क्लीन करने के बाद अच्छी तरह घुमाएं। इससे कालीन से आने वाली बदबू दूर हो जाएगी। अगर आप चाहें तो कालीन पर सीधे भी एक्सपायर्ड परफ्यूम से स्प्रे कर सकते हैं। आप इसी तरह से रूई में एक्सपायर्ड परफ्यूम को डिप करके उसे अपने कपड़े की अलमारी में कपड़ों के बीच में रखें। इससे आपकी अलमारी और कपड़े हमेशा महकते रहेंगे।
तो अब आप भी एक्सपायर्ड परफ्यूम को यूं ही बाहर फेंकने की गलती ना करें, बल्कि इसकी मदद से अपने घर के किसी की कोने की बैड स्मेल को एक सुंगधित खुशबू में बदल दें।
