Tips For Perfume
Tips For Perfume


Tips For Perfume: गर्मी का मौसम अब अपने शबाब पर है। ऐसे में पसीने से आने वाली बदबू के लिए परफ्यूम से बेहतर कुछ नहीं है। हां, लेकिन मौसम के अनुसार जैसे कपड़े पहन जाते हैं वैसे ही परफ्यूम का चयन भी करना होता है। अगर आपको भी अपने पसीने में ज्यादा बदबू की समस्या है या आप असमंजस में हैं कि आपके लिए कौन सा परफ्यूम सही रहेगा तो यह आर्टीकल आपके लिए एक गाइड का काम करेगा। सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी परफ्यूम खरीदें उसका खुशबू लाइट होनी चाहिए। तेज खुशबू गर्मी के मौसम में अच्इी नहीं लगती। तेज खुशबू पसीने की बदबू के साथ मिलकर बहुत अजीब हो जाती है। गर्मियों में धूप, मिट्टी ज्यादा होती है और पसीना भी ज्यादा आता है, तो इस मौसम में आप ऐसे परफ्यूम का चयन करें जो गर्मी को झेल सके।

सस्ते के फेर में न पड़ें

Perfume

गर्मी में जब आप परफ्यूम खरीदें तो ब्रांड को लेकर कोई भी समझौता न करें। कई लोगों को पसीना ज्यादा आता है। इसलिए आप अपने लिए एक ब्रांडेड नहीं तो एक अच्छा परफ्यूम जरूर चुनें। खरीदते वक़्त इसे अपनी स्किन पर चैक कर लें। यह ध्यान रखें कि सस्ते परफ्यूम से आपको स्किन एलजी की समस्या भी हो सकती है। अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो इसमें एसिड की मात्रा भी चैक कर लें। एसिड अगर ज्यादा होता है तो स्किन पर रैश और खुजली की समस्या बढ़ जाती है। इस मौसम में परफ्यूम खासतौर से अपने खुले अंगों पर न लगाएं। इससे रिएक्शन हो सकता है।

फूलों की बहार

गर्मियों में आप देखेंगे कि कपड़ों में भी फ्लोरल पैर्टन पसंद किए जाते हैं। इसके अलावा पेय पदार्थ भी लोग वही पीते हैं जिनकी तासीर ठंडी होती है। यही कैमिस्ट्री खुशबू के साथ भी काम करती है। ऐसे में नेचरल कूलेंट माने जाने वाले गुलाब, चंदन और खस की फ्रैगरेंस वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करें। यह आपको साइकोलॉजिकल एक ठंडक देंगे। अगर आपको फूलों की खुशबू पसंद नहीं है तो सिट्रिक फ्रैगरेंस पर भी जा सकते हैं। टॉप नोट्स में लेमन, मिंट, ग्रेपफ्रूट की खुशबू शामिल हैं जबकि मिडिल नोट्स में जैस्मिन, जायफल का फील आता है। बेस नोट्स में व्हाइट मस्क, सीडर और चंदन की सुगंध आती है। ये परफ्यूम आपको लंबे समय तक तरोताजा और फ्रेशनेस फील करवाने के लिए काफी हैं।

एसी में न लें

Perfume

परफ्यूम खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि शॉप में अगर एसी चल रहा है तो परफ्यूम को हाथ पर लेकर चैक करें। बाहर आएं और उसके बाद नॉर्मल टेम्प्रेचर पर खुशबू को सूंघें इसके बाद ही परफ्यूम लें। एसी में चूंकि टेम्प्रेचर अलग होता है ऐसे में परफ्यूम का चयन करते समय हम गलती कर देते हैं।

आता है ज्यादा पसीना

अगर आपको ज्यादा पसीना आने की समस्या है तो आपके लिए रोल ऑन्स बेहतर रहेंगे। आप आमपिट पर इन्हें लगाएं। इसमें मिंट आपके लिए परफैक्ट रहेगा। यह आपको न केवल तरोताजा रखेगा बल्कि दूसरे भी आपके साथ सहज रह पाएंगे। आप मई से सितंबर तक इनका इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं।