मां दुर्गा का किरदार निभाकर ये टीवी एक्ट्रेस हुईं पॉपुलर,आज भी तारीफ करते हैं फैंस: Celebs Durga Character
Celebs Durga Character

Celebs Durga Character: नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चुका है जिसे देश भर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इन 9 दिनों में आम आदमी के साथ बॉलीवुड जगत के सितारे भी माता की भक्ति में लीन नजर आते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टेलीविजन एक्ट्रेस के बारे में जानकारी देते हैं जिन्होंने अपने मां दुर्गा के किरदार से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है।

Durga Character: मौनी रॉय

मौनी रॉय टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। लेकिन जब एक्ट्रेस ने माता सती का किरदार निभाया था। तब घर-घर में उनकी प्रशंसा हुई थी और लोगों ने उनके किरदार को बहुत पसंद किया था।

टेलीविजन के चर्चित शो देवों के देव महादेव में एक्ट्रेस को माता सती का किरदार निभाते हुए देखा गया था और उन्होंने जिसे इंटेंसिटी के साथ इसे निभाया था उसका हर कोई कायल हो गया था।

आकांक्षा पुरी

हाल ही में मिका के स्वयंवर में उनकी हमसफर बनने वाली आकांक्षा पुरी काफी चर्चा में आई थी। दोनों कलाकार अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आए थे और उन्होंने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हुए उससे आगे बढ़ने की बात पर फिलहाल सोचने समझने की बात कही थी।

आकांक्षा ने टेलीविजन के कई सीरियल में काम किया है और उन्होंने विघ्नहर्ता गणेश में श्री गणेश की माता पार्वती का रोल निभाया था। इस शो में उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया था और उन्हें जमकर प्रशंसा मिली थी।

पूजा शर्मा

एक्ट्रेस पूजा शर्मा छोटे पर्दे का एक चर्चित नाम है और उन्होंने देवी दुर्गा के एक नहीं बल्कि 9 रूपों का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा था। वो टेलीविजन के चर्चित शो रहे महाकाली का हिस्सा रह चुकी हैं। जिसमें माता दुर्गा के नौ रूपों को दर्शाया गया था और यह सभी किरदार पूजा ने ही निभाए थे।

रतन राजपूत

रतन राजपूत टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हैं और उन्हें अपने शो अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो से बहुत पहचान मिली थी और उसके बाद वह घर-घर में पहचानी जाने लगी।

एक्ट्रेस को संतोषी मां और संतोषी मां 2 में भी माता संतोषी का किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है। इस अवतार में दर्शकों ने उन्हें बहुत पसंद किया था। एक्ट्रेस के इस रूप ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है और आज भी संतोषी माता सीरियल का नाम आने पर अपने आप ही रतन का चेहरा सभी के सामने आ जाता है।

सोनारिका भदौरिया

सोनारिका इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है और अपनी एक्टिंग से उन्होंने लाखों लोगों को दीवाना बनाया। टेलीविजन के मशहूर शो ‘देवों के देव महादेव’ में उन्होंने माता पार्वती का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।

इस सीरियल में एक्ट्रेस की एक्टिंग को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि लोग आज उनके किरदार की तारीफ करते हुए दिखाई देते हैं। सीरियल में एक्ट्रेस को माता पार्वती से लेकर मां काली तक का अवतार लेते हुए देखा गया था, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...