अगर आपके भी अंडर आर्म्स का रंग आपकी बाकी बाजू से थोड़ा डार्क है तो इससे आपका आत्म विश्वास काफी कम हो जाता होगा और आप अपने मन पसन्द के कपड़े पहनने से भी हिचकिचाती होंगी खासकर जब आपका मन बिन बाजू के कपड़े पहनने का करता होगा और आप अपने अंडर आर्म्स की हालत देखती होंगी तो आपको काफी गुस्सा आता होगा। लेकिन अब आपको और अधिक शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए आज लाए हैं अंडर आर्म्स का रंग हल्का करने के लिए कुछ DIY नुस्खे जो आपके लिए बहुत काम आने वाले हैं। तो आइए जानते हैं इन मास्क को आप कैसे बना सकती हैं।

स्क्रब मास्क: एक कटोरे में सबसे पहले तीन से चार चम्मच नारियल का तेल डाल लें। अब इस कटोरे में टूथ पेस्ट और बेकिंग सोडा को मिला ले। इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मास्क को अपनी अंडर आर्म्स पर लगाएं। अब इस पैक को 10 से 15 मिनट के लिए लगा कर रखें और उसे सूखने दें। सूखने के बाद अब इस मास्क को या तो कपड़े के साथ हटा लें या फिर पानी के साथ धो लें। बेकिंग सोडा बंद हुए पोर्स को खोलने के लिए और आपकी स्किन को एक्सफोलियेट करने के लिए एक बहुत अच्छा तत्त्व है जो आपकी स्किन को लाइट कर सकता है।

टोनिंग मास्क: एक कटोरे में एक तिहाई कप बेसन ले और एक चम्मच चावल का आटा, थोड़ा सा हल्दी पाउडर, एक चम्मच शहद और डेढ़ चम्मच दूध ले लें और सभी को एक साथ मिला लें। इनका एक अच्छा और स्मूथ सा पेस्ट बना लें और उसे अपनी अंडर आर्म्स पर लगा लें। 10 से 15 मिनिट के लिए लगा रहने दें और फिर उसे हल्के गर्म पानी के साथ धो लें। बेसन डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और आपकी स्किन टोन को इवन बनाने में भी सहायक होता है।

लाइटनिंग मास्क: सबसे पहले एक कटोरे में मसूर दाल का पेस्ट बना कर डाल लें। फिर इसमें एक आधा नींबू निचोड़ लें। अब इसमें दूध मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इस मास्क को अपनी अंडर आर्म में लगाएं और इसे 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद इसे हल्के गर्म या नॉर्मल पानी से धो लें। मसूर की दाल एक बहुत अच्छा ब्लीचिंग एजेंट होता है जो आपकी स्किन को इवन करने में मदद करता है।

स्मूथनिंग मास्क: इस मास्क के लिए आपको मॉइश्चराइजर या एलो वेरा जेल लेना होता है। आपको केवल एलो वेरा जेल या मॉइश्चराइजर को अपनी अंडर आर्म्स की स्किन पर अप्लाई करना है और उसे 5 से 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अगर आप रोजाना अपनी अंडर आर्म्स की स्किन पर एलो वेरा जेल अप्लाई करती हैं तो इससे आपको वहां की स्किन बहुत स्मूथ और सिल्की महसूस होती है।

इन टिप्स को नियमित रूप से अपनाने के बाद आपको थोड़े बहुत नतीजे देखने को मिल सकते हैं। लेकिन कई बार जब आप अधिक मीठा खाती हैं या आपको डायबिटीज होती है तब भी आपको अंडर आर्म्स डार्क होने की समस्या देखने को मिलती है इसलिए अपने लाइफस्टाइल को भी हेल्दी बनाने की कोशिश करें और अपने वजन को संतुलती अवश्य रखें ताकि आपका यह रिस्क कम हो सके और प्राकृतिक रूप से ही आपके अंडर आर्म्स लाइट हो सकें।

 

यह भी पढ़ें-गृहलक्ष्मी के साथ खूबसूरत अदाकारा पौलोमी दास की बातचीत