घर पर तैयार करें हेयर परफ्यूम, गर्मियों में बालों की बदबू होगी दूर: Homemade Hair Perfume
Homemade Hair Perfume

हेयर परफ्यूम से बालों की बदबू करें दूर

बालों में हेयर परफ्यूम लगाने से गर्मी में आने वाली पसीने की बदबू को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं होममेड हेयर परफ्यूम बनाने का क्या तरीका है?

Homemade Hair Perfume : गर्मी में पसीने की बदबू से लगभग हर व्यक्ति परेशान होता है। हम में से कई लोग पसीने की बदबू को कम करने के लिए तरह-तरह के उपायों का सहारा भी लेते हैं। अक्सर हम अंडरआर्म्स या फिर शरीर के अन्य हिस्सों से आने वाली बदबू को कम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बालों से आने वाली बदबू को कम करना भूल जाते हैं। दरअसल, गर्मी में पसीना न सिर्फ आपके शरीर पर आता है, बल्कि बालों के स्कैल्प में भी पसीना आता है। इसकी वजह से बालों से बदबू आने लगती है। इस स्थिति में आप हेयर परफ्यूम का प्रयोग कर सकते हैं। मार्केट के हेयर परफ्यूम को लगाने से भले ही आपको डर लग रहा हो, लेकिन आप घर पर तैयार हेयर परफ्यूम का प्रयोग कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ खास हेयर परफ्यूम को बनाने की विधि बताएंगे, जिससे बालों को नुकसान पहुंचने का खतरा कम होता है। आइए जानते हैं हेयर परफ्यूम कैसे बनाएं?

गुलाब जल से बना सकते हैं हेयर परफ्यूम

स्किन के लिए गुलाबजल काफी ज्यादा हेल्दी माना जाता है। इससे स्किन की जलन को शांत करने में मदद मिलती है। साथ ही गर्मियों में यह आपकी स्किन के लिए काफी फायगेमंद होता है। वहीं, अगर आप बालों के लिए हेयर परफ्यूम बनाना चाहते हैं, तो गुलाबजल का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों से आने वाली बदबू को कम किया जा सकता है।

Hair Perfume
Rose water Hair Perfume

विधि

गुलाबजल से हेयर परफ्यूम तैयार करने के लिए सबसे पहले 4 बड़े चम्मच गुलाबजल लें। इसके बाद इसमें 8 से 10 बूंदे जैस्मीन ऑयल डालें। अब दोनों सामाग्री को अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर रख दें। इसके बाद आप इसे अपने बालों पर हेयर परफ्यूम की तरह इस्तेमाल करें। इसे आप लगातार 10 दिनों तक फ्रिज में स्टोर करके रखे सकते हैं।

नारियल तेल से बनाएं हेयर परफ्यूम

नारियल तेल बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों से पसीने के बदबू को कम कर सकते हैं। साथ ही यह आपके बालों को मॉइस्चराइज कर सकता है।

Coconut Oil
Coconut Oil Hair Perfume

विधि

नारियल तेल से हेयर परफ्यूम तैयार करने के लिए सबसे पहले आधा कप गुलाबजल लें, इसमें 15 से 20 बूंदें नारियल तेल की मिक्स करें। अब खुशबू के लिए इसमें आप जैस्मिन ऑयल डालें। इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करें। मिक्स करने के बाद इसे स्प्रे बोतल में भरकर रखें। अब जरूरत पड़ने पर आप इसका प्रयोग करें।

हेयर परफ्यूम की बदद से बालों से आने वाली बदबू को कम किया जा सकता है। मुख्य रूप से गर्मियों में स्कैल्प में आने वाले पसीने की वजह से होने वाली बदबू को कम करने के लिए यह असरदार होता है। ऐसे में आप घर पर तैयार हेयर परफ्यूम का प्रयोग कर सकते हैं।

हालांकि, अगर आपको होममेड हेयर परफ्यूम से किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही है तो इसे बालों में न लगाएं।