Make mist perfume at home without spending much
Make mist perfume at home without spending much

Homemade Perfume Mist: अच्छी खुशबू के लिए हम परफ्यूम लगाते हैं, लेकिन ब्रांड वाले परफ्यूम बहुत महंगे हो गए हैं और कई बार महंगा परफ्यूम लेने के बाद भी उसकी खुशबू ज्यादा देर तक नहीं टिकती। इसलिए आप घर पर ही कम खर्च में लंबे समय तक टिकने वाला परफ्यूम बना सकते हैं।

किसी भी काम से थोड़ा भी बाहर निकलो, तो पसीने से हालत खराब हो जाती है। ऐसे में खुद को फ्रेश रखने के लिए ज्यादातर लोग परफ्यूम या डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। इससे न सिर्फ पसीने की बदबू दूर रहती है, बल्कि मूड भी अच्छा हो जाता है। लेकिन अब परफ्यूम खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं रह गई है। बाजार में मिलने वाले अच्छे ब्रांड्स के परफ्यूम बहुत महंगे होते जा
रहे हैं और अफसोस की बात यह है कि इतनी कीमत चुकाने के बाद भी इनकी खुशबू ज्यादा देर तक नहीं टिकती। ऐसे में अब आप खुद घर पर ही बहुत ही कम खर्च में ऐसा परफ्यूम बना सकते हैं जो ना सिर्फ ज्यादा देर तक चले, बल्कि खुशबू भी बेहद ताजा हो। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये पूरी तरह प्राकृतिक होता है और त्वचा के लिए भी सुरक्षित होता है। आइए जानते हैं घर पर बॉडी मिस्ट बनाने का आसान तरीका।

Homemade Perfume Mist-Rose Body Mist
Rose Body Mist

मिस्ट परफ्यूम बनाने की सामग्री: रोज वॉटर ½ कप, डिस्टिल्ड वॉटर 1 कप, एसेंशियल ऑयल 15-20 बूंद, स्प्रे बोतल।

मिस्ट परफ्यूम बनाने की पूरी विधि: सबसे पहले एक साफ स्प्रे बोतल लें। अगर आपके
पास पुरानी परफ्यूम की बोतल है तो उसे अच्छी तरह साबुन और गर्म पानी से धो लें।
फिर उसे खुली हवा या धूप में सुखा लें।
बोतल जितनी साफ होगी, परफ्यूम उतना ही ज्यादा देर तक टिकेगा और खराब नहीं होगा। अब एक कटोरी में आधा कप गुलाबजल और आधा कप डिस्टिल्ड वॉटर डालें। गुलाबजल से त्वचा को ठंडक मिलती है और डिस्टिल्ड वॉटर से परफ्यूम हल्का और स्किन-फ्रेंडली बनता है। फिर इसमें 15 से
20 बूंद एसेंशियल ऑयल की डालें।
अब इस पूरे मिक्सचर को चम्मच या किसी साफ रॉड से अच्छे से मिला लें। फिर इसके बाद धीरे-धीरे इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें। बोतल को बंद करें और हल्के से हिलाएं, ताकि सब कुछ अच्छे से मिक्स हो जाए। जब भी आप बाहर जाएं तो स्प्रे बोतल को हल्के से हिलाएं और अपने गले, कलाई
या कपड़ों पर 2-3 बार छिड़कें। ये परफ्यूम बहुत हल्का होता है इसलिए इसे दिन में कई
बार इस्तेमाल किया जा सकता है।

फायदा: ऑयली स्किन को कंट्रोल करता है, डियोडोरेंट जैसा असर देता है।
सामग्री: संतरे का छिलका पाउडर 1 चम्मच, चंदन पाउडर 1 चम्मच, गुलाबजल ङ कप,
टी ट्री ऑयल 3-4 बूंद, थोड़ा-सा डिस्टिल्ड वॉटर।
बनाने का तरीका: संतरे के छिलके और चंदन पाउडर को गुलाबजल में घोलें। इसमें
टी ट्री ऑयल की बूंदें डालें। छानकर एक स्प्रे बॉटल में भरें। यह मिस्ट आपकी स्किन को
क्लीन और खुशबूदार रखेगा।

Mint & Cucumber Cooling Mist
Mint & Cucumber Cooling Mist

फायदा: शरीर को ठंडक देता है, पसीने की गंध कम करता है, ताजगी बनाए रखता है।
सामग्री: खीरे का रस 2 बड़े चम्मच, पुदीने की पत्तियां 10-12, गुलाबजल ½ कप,
नींबू का रस 1 चम्मच, विटामिन ई कैह्रश्वसूल 1 (ऐच्छिक)।
बनाने का तरीका: पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें। खीरे के रस और नींबू के रस को इसमें मिलाएं। इसमें गुलाबजल और विटामिन-ई डालें। एक स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें। दिन में 2-3 बार बॉडी पर स्प्रे करें।

Things to keep in mind while applying perfume
Things to keep in mind while applying perfume

1. परफ्यूम हमेशा नहाने के बाद या साफ त्वचा पर लगाएं। इससे खुशबू ज्यादा देर तक
टिकती है।

2.परफ्यूम को सीधे कपड़ों पर न छिड़कें, इससे कपड़ों पर दाग पड़ सकते हैं और खुशबू जल्दी उड़ जाती है।

3. एक स्टडी के अनुसार, परफ्यूम को गर्दन, कलाई, कान के पीछे, कोहनी के अंदर जैसी
जगहों पर लगाएं। ये जगहें गर्म होती हैं, जिससे खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है।

4. परफ्यूम को ठंडी और सूखी जगह पर रखें, ताकि उसकी खुशबू लंबे समय तक
वैसी ही बनी रहे।

5. बहुत ज्यादा परफ्यूम लगाने से खुशबू तेज हो सकती है और सरदर्द का कारण बन
सकती है।

6. परफ्यूम लगाने के बाद हाथों को आपस में रगड़ने की गलती न करें। इससे इरीटेशन हो
सकता है।

7. अगर आप सीधे तेज धूप में जा रही हैं, तो परफ्यूम लगाने से बचें। कुछ परफ्यूम में
केमिकल होते हैं जो सूरज की किरणों से स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

फायदा: पसीने की बदबू हटाता है, मॉडर्न और सॉफ्ट फ्रेगरेंस देता है।
सामग्री: नींबू का रस 1 चम्मच, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल 7-8 बूंद, विच हेजल
या एप्पल साइडर विनेगर 1 चम्मच, डिस्टिल्ड वॉटर 1 कप।
बनाने का तरीका: सभी सामग्रियों को मिलाकर अच्छे से हिलाएं। स्प्रे बॉटल में भरकर ठंडी जगह
रखें। यह मिस्ट आपकी बॉडी को दिनभर तरोताजा रखेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...