Overview:
वेटलॉस जर्नी आसान नहीं होती। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि परफ्यूम लगाकर भी आप वजन कम कर सकते हैं।
Gourmand Perfume Trend: वजन घटाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। जिम जाने से लेकर योग करने तक, डाइटिंग करने से लेकर फास्टिंग तक। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि परफ्यूम लगाकर भी आप वजन कम कर सकते हैं। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं कि परफ्यूम लगाने से न सिर्फ आप खुद महक सकते हैं, बल्कि इससे आपको तृप्ति भी मिलेगी और वजन भी कम होगा। दुनियाभर में यह नया ट्रेंड चल रहा है। आइए जानते हैं काम के ट्रेंड के बारे में।
गोरमे परफ्यूम ट्रेंड को जानें

वेटलॉस जर्नी आसान नहीं होती। लेकिन सोचिए अगर आप एक ऐसे कमरे में दाखिल हो रहे हैं जहां वनीला आइसक्रीम, पिघली हुई चॉकलेट और ताजे कैरेमल की खुशबू तैर रही है। मुंह में पानी आ जाए, लेकिन खास बात ये है कि आप इन्हें सिर्फ सूंघ रहे हैं, खा नहीं रहे। यही है नया ‘गोरमे परफ्यूम ट्रेंड’।
तेजी से बढ़ रही परफ्यूम्स की मांग
इस नए बदलाव के अनुसार साल 2025 में परफ्यूम सिर्फ महक देने के लिए नहीं, बल्कि फिटनेस का हिस्सा बन गया है। दुनियाभर में लोग ऐसे गोरमे परफ्यूम्स अपना रहे हैं। ये परफ्यूम मिठाई, कॉफी, बिस्कुट और चॉकलेट जैसी खुशबू वाले होते हैं। दुनियाभर इन परफ्यूम्स की मांग पिछले एक साल में करीब 24% तक बढ़ चुकी है।
भूख कम करने में मददगार खुशबू
मार्केट रिसर्च कंपनी मिंटेल के अनुसार इन मिठास भरे परफ्यूम्स की खुशबू लोगों की भूख कम करने में मदद कर रही है। खासकर वे लोग जो वजन घटाने के लिए जीएलपी-1 दवाएं जैसे ओजेंपिक, वेगोवी, मोंजारो ले रहे हैं, वो अब खाने की जगह इन परफ्यूम्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में अब बिना ज्यादा कैलोरी लिए ही लोग मन को तृप्त कर पा रहे हैं। खुशबू मिलती है, स्वाद का अहसास होता है और वजन भी नहीं बढ़ता।
फील गुड फैक्टर भी करता है काम
कंज्यूमर रिसर्च कंपनी स्पेट के अनुसार गोरमे परफ्यूम खासकर युवाओं के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। इनकी मीठी खुशबू न सिर्फ भूख दबाती है बल्कि मूड को भी अच्छा कर देती है। आज की तनावभरी जिंदगी में लोग सुकून की तलाश में हैं। इन परफ्यूम्स की चॉकलेट, वनीला और कुकीज जैसी खुशबू उन्हें बचपन की याद दिलाती है। इसी कारण इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है।
सेलिब्रिटी का भी क्रेज
हॉलीवुड सिंगर सबरीना कारपेंटर ने हाल ही में अपना नया परफ्यूम ‘मी एस्प्रेसो’ लॉन्च किया है जिसकी खुशबू मीठी कॉफी जैसी है। इस लाइन में और भी परफ्यूम्स हैं जो बिस्कुट और क्रीम फ्लेवर से इंस्पायर्ड हैं। इसकी पैकेजिंग भी इतनी लुभावनी होती है कि यूजर को लगता है जैसे कोई डेजर्ट सामने रखा हो। वहीं लगभग हर बड़ा परफ्यूम ब्रांड वेनिला खुशबू पर फोकस कर रहा है।
परफ्यूम्स का मीठा बाजार
ग्लोबल रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 के अंत तक गोरमे परफ्यूम्स का बाजार 33% से ज्यादा बढ़ सकता है। खुशबू की दुनिया में ये नया ट्रेंड हर दिन और मजबूत हो रहा है। ब्रिटेन में हुई एक स्टडी बताती है कि लोग ऐसे परफ्यूम्स को जल्दी पसंद करते हैं और इन्हें लगाने के बाद खुद को खुश महसूस करते हैं। खासतौर पर वनीला जैसी खुशबू लंबे समय तक टिकती है, जिससे यूजर्स को लगता है कि उन्होंने अपने पैसों की पूरी कीमत वसूल ली है।
