Never Gift These Items: पति-पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है, और इसमें समय-समय पर प्यार और समझ की ज़रूरत होती है। अगर आप भी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उन्हें तोहफ़े देते हैं, तो यह एक अच्छी बात है। लेकिन इस बात का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें कभी भी उपहार के रूप में नहीं देना चाहिए। वास्तु शास्त्र और साइंटिफिकली कुछ वस्तुएं ऐसी मानी गई हैं जो रिश्तों पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं। अगर आप ये उपहार देते हैं, तो ये आपके रिश्ते की नींव को हिला सकते हैं या आपसी समझ में दरार ला सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं कि अपने पार्टनर को कौन-कौन सी चीजें कभी उपहार में नहीं देनी चाहिए।
पत्नी को फिटनेस से जुड़ा गिफ्ट न दें

अगर आप बीवी को वजन कम करने वाली मशीन, डाइट बुक, स्लिमिंग बेल्ट, या जिम की मेंबरशिप गिफ्ट करते हैं, तो वो इसे इस तरह ले सकती है कि आप उसके शरीर से खुश नहीं हैं। भले ही आपकी मंशा अच्छी हो, लेकिन ऐसा गिफ्ट उसकी फीलिंग्स को ठेस पहुंचा सकता है और वो खुद को कमतर महसूस करने लगेगी। इस तरह के गिफ्ट रिश्ते में दूरी पैदा कर सकते हैं।
जूते और चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पत्नी को जूते और चप्पल गिफ्ट के रूप में नहीं देने चाहिए, वरना पार्टनर के बीच में लड़ाई हो जाती है और जल्द ही रिश्ते में बड़ा दरार आ सकता है। अगर आप अपने रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं तो पार्टनर को ऐसे गिफ्ट बिल्कुल न दें।
बहुत सस्ते गिफ्ट
पत्तियों को बहुत ज्यादा महंगी ना सही लेकिन एकदम सस्ती और घटिया क्वालिटी वाली चीज भी उपहार के रूप में बिल्कुल ना दे, वरना उन्हें ऐसा लग सकता है कि आपकी नजर में उनकी कोई ज्यादा वेल्यू नहीं है। इसलिए आप उन्हें ऐसी चीज गिफ्ट करें जो थोड़ी सस्ती भी हो और देखने में भी अच्छी लगे।
अपनी काम की चीज न दें
कुछ लोग बीवी को ऐसा गिफ्ट दे देते हैं जो खुद उन्हें पसंद होता है, जैसे टीवी का नया रिमोट, गेमिंग कंसोल, या स्पोर्ट्स का सामान। बीवी को तब लगता है कि आपने उसका नहीं, अपना शौक पूरा किया है। इससे यह मैसेज जाता है कि आप उसके लिए कुछ खास नहीं करना चाहते।
परफ्यूम

वास्तु शास्त्र की माने तो परफ्यूम गिफ्ट में देना एक रोमांटिक उपहार हो सकता है, लेकिन इसे पार्टनर को नहीं देना चाहिए, वरना रिश्ते में जल्द ही दरार पड़ सकती है, इसलिए पार्टनर को परफ्यूम की जगह आप कोई मेकअप का सामान जरूर गिफ्ट में दे सकते हैं।
काली साड़ी
औरतों को काली साड़ियां पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है, लेकिन बेहतर होगा कि यह साड़ी वह खुद से खरीदे। एक पति को अपनी पत्नी को काली साड़ी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए, क्योंकि इसे शुभ नहीं माना गया है और ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती है। इसके अलावा रिश्ता भी खराब हो सकता है, इसलिए पत्नी को काली के बजाय किसी और रंग की साड़ी जरूर भेंट में दे।
