पहली डेट पर पार्टनर के लिए लेकर जाएं ये 5 बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स: Budget Friendly Gifts for First Date
Budget friendly gifts for first date

पहली डेट पर 5 बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स से करें पार्टनर को खुश

अगर आपका बजट कम तो आप घबराएँ नहीं, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स, जिनसे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैंI

Budget Friendly Gifts for First Date: हर कपल के लिए अपने पार्टनर के साथ पहली डेट खास होती हैI ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के लिए बिना कोई गिफ्ट लिए खाली हाथ डेट पर पहुँच जाते हैं तो आपके ऐसा करने से पार्टनर पर अच्छा इंप्रेशन नहीं पड़ता हैI पार्टनर को ऐसा लगता है कि आप रोमांटिक नहीं हैंI कुछ लोगों को तो ये भी लग सकता है कि उनका पार्टनर कंजूस है, तभी तो बिना गिफ्ट के पहली डेट पर आ गएI इसलिए आप पहली डेट पर ऐसी गलती ना करें और पार्टनर के लिए गिफ्ट लेकर जाएँI

अगर आपका बजट कम तो आप घबराएँ नहीं, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आएं है कुछ बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स, जिनसे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं और पहली डेट पर अपना अच्छा इंप्रेशन भी बना सकते हैंI

Also read: बॉयफ्रेंड को बर्थडे पर दे सकते हैं ये शानदार गिफ्ट्स

Budget Friendly Gifts for First Date
Take favorite chocolate

पार्टनर से बातचीत में आपको पता चल ही गया होगा कि आपके पार्टनर को कौन सा चॉकलेट पसंद हैI ऐसे में आप उन्हें पहली डेट पर खुश करने के लिए उनका पसंदीदा चॉकलेट जरूर लेकर जाएँ और अपनी इस प्यारी सी शाम में मिठास घोलेI

love letter
Give a love letter to your partner

आप सोच रहे होंगे कि लव लेटर देना तो पुराने जमाने की बात हैI आज के समय में भला कौन लव लेटर देता हैI आपको शायद यह बात पता नहीं होगी, लेकिन अब लोगों को पुराने जमाने का प्यार ही अट्रेक्ट कर रहा है और वे चाहते भी हैं कि उनका पार्टनर उन्हें उसी तरह से प्यार करेंI इसलिए अगर आप बिना पैसे खर्च किए हुए अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराना कहते हैं तो पहली डेट पर पार्टनर के लिए लव लेटर लेकर जाएँI इसमें वे सारी बातें लिखें जो आप दोनों को करीब लाने में मदद की हैI

customized gift
Make them feel special with a customized gift

अगर आप पहली डेट पर ही अपने पार्टनर का दिल जितना चाहते हैं तो आप पार्टनर के लिए कस्टमाइज गिफ्ट लेकर जाएँI आपके पार्टनर ने बिलकुल भी नहीं सोचा होगा कि आप पहली डेट पर ही इतनी तैयारी के साथ आयेंगे और उन्हें स्पेशल फील कराने में कोई कमी नहीं रखेंगेI कस्टमाइज गिफ्ट आप अपने बजट के अनुसार और पार्टनर की पसंद को ध्यान में रख कर खरीद सकते हैंI

cute photo frame
Give a cute photo frame to your partner

पहली डेट पर अपने पार्टनर को फोटो फ्रेम गिफ्ट में देना एक अच्छा ऑप्शन हैI अगर आपके पास पार्टनर की कोई फोटो है तो आप फोटो प्रिंट करा कर फ्रेम में लगा दें, ताकि पार्टनर को आपकी मेहनत दिखे और वह खुद को आपसे दूर ना रख पाएंI

 flowers
Make them feel special with flowers

पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए फूलों से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता हैI पहली डेट पर आप अपने पार्टनर के लिए गुलाब का फूल या फिर उनका पसंदीदा फूल लेकर जा सकते हैंI आप चाहें तो उन्हें फूलों का एक प्यारा सा बुके भी गिफ्ट कर सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...