ऑनलाइन रोमांस को मजेदार बनाने के 5 अनोखे तरीके: Online Romance Day
Online Romance Day

ऑनलाइन रोमांस को मजेदार बनाने के तरीके

डिजिटल युग में प्यार करने वालों के बीच दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं रखती हैI ऐसे कई तरीके हैं, जिससे आप अपने ऑनलाइन रोमांस को रोमांटिक और मजेदार बना सकते हैंI

Online Romance Day: आजकल अधिकांश लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप रखने से कतराते हैंI उन्हें इस बात का डर लगता है कि वे पार्टनर से दूर रहेंगे तो उनकी लाइफ बोरिंग हो जाएगी और उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाएगाI पर आज के डिजिटल युग में प्यार करने वालों के बीच दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं रखती हैI ऐसे कई तरीके हैं, जिससे आप अपने ऑनलाइन रोमांस को रोमांटिक और मजेदार बना सकते हैं और अपने पार्टनर के करीब जा सकते हैंI 14 मई को ऑनलाइन रोमांस डे है और आइए जानते हैं ऑनलाइन रोमांस को मजेदार बनाने के 5 अनोखे तरीके-

Also read: अगर अपने पार्टनर से दूर रहते हैं, तो इन टिप्स का करें पालन: Lean Into Relationship

Online Romance Tips
Have a virtual dinner date with your partner

जब कपल्स एकदूसरे के पास नहीं होते हैं तो वे एकदूसरे को खुश करने के बजाए इस बात पर ज्यादा ध्यान देते हैं कि उनका पार्टनर कहाँ जाता है, क्या करता है और उनके बिना कैसे एन्जॉय करता हैI लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन बातों पर ध्यान देने के बजाए अपने रिश्ते को रोमांटिक बनाने पर ध्यान देना चाहिएI इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ वर्चुअल डिनर डेट प्लान करेंI इसमें आप दोनों एक दूसरे के साथ वीडियो कॉल पर साथ खाना खाएंI कोशिश करें कि आप दोनों एक ही डिश आर्डर करें ताकि जब आप वर्चुअल डिनर करें तो आप दोनों को करीब होने का एहसास होI

Gifts
Give a surprise gift to your partner

जब पार्टनर की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट मिलता है तो हमारी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता हैI इसलिए आप भी अपने पार्टनर को उनके पसंदीदा फूल, चॉकलेट्स या फिर एक प्यार भरा नोट लिख कर भेजेंI इन गिफ्ट को आप ऐसे समय पर डिलीवर करवाएं जब आप अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही हो, ताकि आप उनकी खुशी देख सकेंI

customized video
Send customized video messages to partners

आप अपने पार्टनर के साथ वीडियो कॉल पर तो रोज बातें करती होंगी, लेकिन आप अपने रिश्ते में नयापन बरक़रार रखने के लिए पार्टनर के लिए एक खास वीडियो मैसेज तैयार करेंI इसमें आप अपने साथ बिताए गए खास पलों की तस्वीरें या वीडियो क्लिप्स लगाएं और अपने दिल की बात कहें और हाँ वीडयो के अंत में थोड़ी नौटी बातें भी जरूर कहें, इससे पार्टनर को अच्छा फील होगा और वह भी अपनी तरफ से आपके करीब आने की कोशिश करेंगेI

online games
play online games

अगर आप दोनों को गेम्स खेलना पसंद है, तो ऐसे कई गेम्स हैं जो आप दोनों एकदूसरे से दूर रहते हुए भी साथ खेल सकते हैंI आप इस ऑनलाइन गेम के दौरान अपने पार्टनर को प्रपोज करने की भी प्लानिंग कर सकते हैं, क्योंकि इस समय आपके पार्टनर का ध्यान गेम पर होगा और जब आप उन्हें प्रपोज करेंगे तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगाI

जब कपल्स एकदूसरे से दूर रहते हैं तो उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा दुख होता है कि वे एकसाथ मूवी नहीं देख सकते हैं और इस बात को लेकर वे उदास भी रहते हैंI पर आप लैपटॉप पर स्क्रीन शेयर करके दूर रखकर भी साथ मूवी देखने का लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...