बोरिंग पार्टनर से हैं परेशान, ऐसे लगाएं रोमांस का तड़का: Romance in Relationship
Romance in Relationship

बोरिंग पार्टनर में ऐसे जगाएं रोमांस

अपने रिश्ते में रोमांस वापस लाने की कमान अपने हाथों में लीजिए, फिर देखिए आपका बोरिंग पार्टनर कैसे रोमांटिक पार्टनर में तब्दील हो जाता हैI

Romance in Relationship: शादी के कुछ सालों के बाद अक्सर कुछ महिलाओं की एक ही शिकायत होती है कि अब उनके पति रोमांटिक नहीं रहेI पहले अपने रोमांटिक अंदाज़ से उन्हें कितना खुश रखते थे, लेकिन अब बस ऑफिस के काम में ही व्यस्त रहते हैंI रोमांस करना तो दूर की बात है अब तो प्यार से बात भी नहीं करते हैंI अगर आपकी भी कुछ इसी तरह की परेशानी है तो आप अब टेंशन छोड़िये और अपने रिश्ते में रोमांस वापस लाने की कमान अपने हाथों में लीजिए, फिर देखिए आपका बोरिंग पार्टनर कैसे रोमांटिक पार्टनर में तब्दील हो जाता हैI

Also read: 10 संकेत जो बताते हैं कि शादीशुदा रिश्ते में है संवाद की कमी: Communication in Relationship

Romance in Relationship
plan a romantic dinner

अगर आपका पार्टनर बोरिंग है तो क्या हुआ, आप तो रोमांटिक हैं तो फिर बस फिर क्याI आप पार्टनर के संग एक प्यारा सा रोमांटिक डिनर प्लान करें, जहाँ आप दोनों सुकून से एकदूसरे के साथ डिनर एन्जॉय करने के साथ-साथ प्यार भरा समय बिता सकेंI इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कहीं बाहर ही जाएँ, आप घर पर खुद से रोमांटिक डिनर प्लान कर सकती हैं, इसके लिए बस अपने पार्टनर का पसंदीदा खाना बनाएं और घर पर एक रोमांटिक सा सेटअप तैयार करें और एकदूसरे के साथ समय बिताएंI

loving conversations
Have loving conversations with your partner

अगर हमारे पार्टनर बोरिंग होते हैं तो हम अपनी तरफ से  रिश्ते को रोमांटिक बनाने की कोशिश कभी नहीं करते हैं, बस इस बात का ही दुखड़ा रोते रहते हैं कि पार्टनर बिलकुल भी रोमांटिक नहीं हैI अगर आपके पार्टनर बोरिंग है तो क्या हुआ, आप अपनी तरफ से पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें करने की कोशिश करेंI जब आप खुद से उनके साथ रोमांटिक बातें करेंगी तो वे खुद को आपसे दूर नहीं कर पाएंगेI

 romance
Take charge of romance

अधिकांश लोगों के साथ यह परेशानी होती है कि वे अपनी तरफ से अपने रिश्ते को रोमांटिक बनाने का कोई प्रयास नहीं करते हैंI वे बस चाहते हैं कि उनके लिए पार्टनर ही स्पेशल करे, उनके करीब आने का प्रयास करें, ताकि उनके रिश्ते में रोमांस बना रहे और इसी उम्मीद के कारण उनके रिश्ते से धीरे-धीरे रोमांस खत्म हो जाता हैI इसलिए अगर आप चाहती हैं कि आपका रिश्ता रोमांटिक बना रहे तो आप इसे रोमांटिक बनाने का चार्ज अपने हाथों में लेंI

go out with a partner
go out with a partner

अक्सर घर-परिवार में व्यस्त हो जाने के बाद रिश्ते से रोमांस ही खत्म हो जाता है, ऐसे में आप अपने रिश्ते में रोमांस घोलने के लिए अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर घूमने जाएँI ट्रिप पर आप घूमने के साथ-साथ एकदूसरे के साथ प्यार भरा समय बिता पाते हैं और आपको पार्टनर का रोमांटिक साइड भी नज़र आता हैI

night specia
Make the night special

अब आपके पार्टनर बहुत बोरिंग हो गए हैं तो आप अपनी शादीशुदा लाइफ में एक बार फिर से रोमांस घोलने के लिए पार्टनर के करीब जाने की कोशिश करेंI आप उनकी पसंदीदा लॉन्जरी पहन कर उन्हें सरप्राइज देंI यकीन मानिए आपका ऐसा करना आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और आपके रिश्ते में से खोया हुआ रोमांस भी वापस आ जाएगाI