Right way of Apply Perfume
Right way of Apply Perfume

Right way of Apply Perfume: खुशबू हर किसी को पसंद होती है और दिनभर तरोताज़ा महसूस करने के लिए हम में से कई लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। बहुत से लोग इसे सीधे स्किन पर छिड़कते हैं, खासकर कलाई या गर्दन के पास। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह आदत आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकती है? परफ्यूम में मौजूद कुछ केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं, खासकर जब आप बिना जानकारी के इन्हें डायरेक्ट स्किन पर लगाते हैं। आइए जानते हैं, परफ्यूम को स्किन पर लगाने से जुड़ी अहम बातें और सुरक्षित विकल्प।

परफ्यूम में मौजूद केमिकल्स क्या असर डालते हैं

अधिकतर परफ्यूम में अल्कोहल, आर्टिफिशियल फ्रेगरेंस और प्रिज़र्वेटिव्स होते हैं। ये केमिकल्स स्किन के साथ रिएक्ट कर सकते हैं, जिससे एलर्जी, रैशेज़ या ड्रायनेस हो सकती है, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है।

डायरेक्ट स्किन पर लगाने से एलर्जी का खतरा

सीधे त्वचा पर परफ्यूम छिड़कने से रेडनेस, खुजली और जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कुछ लोगों को इनग्रेडिएंट्स से कॉन्टैक्ट डर्माटाइटिस हो सकता है, जो एक प्रकार की एलर्जी है।

धूप में परफ्यूम लगाने से हो सकता है स्किन डैमेज

अगर आपने परफ्यूम लगाकर धूप में बाहर निकलने का प्लान बनाया है, तो सावधान रहें। अल्कोहल और कुछ सुगंधित तत्व यूवी रेज के संपर्क में आने पर स्किन को और अधिक संवेदनशील बना देते हैं, जिससे सनबर्न या डार्क पैचेज़ हो सकते हैं।

कपड़ों पर परफ्यूम लगाना है बेहतर विकल्प

परफ्यूम को स्किन पर लगाने के बजाय कपड़ों पर छिड़कना ज्यादा सुरक्षित है। इससे न सिर्फ स्किन सुरक्षित रहती है, बल्कि खुशबू भी लंबे समय तक बनी रहती है। हल्के रंग या सिल्क जैसे कपड़ों पर सीधा स्प्रे करने से बचें क्योंकि इससे दाग लग सकते हैं।

पल्स पॉइंट्स का सही उपयोग

अगर आपको स्किन पर परफ्यूम लगाना ही है, तो इसे पल्स पॉइंट्स जैसे कलाई के अंदर, कान के पीछे या गर्दन के पास लगाएं – लेकिन बहुत थोड़ी मात्रा में और किसी रिएक्शन की आशंका को ध्यान में रखते हुए। पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

स्किन-फ्रेंडली या नैचुरल परफ्यूम चुनें

बाजार में अब ऐसे कई स्किन-फ्रेंडली और ऑर्गेनिक परफ्यूम उपलब्ध हैं जो नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने होते हैं और स्किन के लिए सुरक्षित होते हैं। आप “पैराबेन-फ्री”, “डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड” जैसे टैग्स वाले प्रोडक्ट्स का चयन कर सकते हैं।

पहले पैच टेस्ट जरूर करें

किसी भी नए परफ्यूम को इस्तेमाल करने से पहले एक छोटा सा पैच टेस्ट करना बहुत जरूरी है। इसे अपनी कलाई के अंदरूनी हिस्से पर लगाएं और 24 घंटे तक देखें कि कोई जलन, खुजली या दाग तो नहीं हो रहा।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...