Summary: सुनीता आहूजा का उज्जैन वायरल वीडियो
उज्जैन के काल भैरव मंदिर में सुनीता आहूजा के वीआईपी दर्शन का वीडियो वायरल हुआ, आम भक्तों को कम समय मिलने पर लोगों में नाराज़गी दिखी।
Sunita Ahuja VIP Darshan: इन दिनों खूब लाइम लाइट में रहने वाली गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह उज्जैन के काल भैरव मंदिर के अंदर पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि जहां लोगों को मुश्किल से कुछ सेकेंड ही मिलते हैं, वहीं सुनीता आहूजा मंदिर के अंदर बैठ कर पूजा करते नजर आ रही हैं।
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का वायरल वीडियो
अभी 15 जून को ही सुनीता आहूजा का जन्मदिन था और वह 57 साल की हो गईं। अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए वह उज्जैन पहुंची। सुनीता आहूजा ने उज्जैन के काल भैरव मंदिर के अंदर बैठकर पूजा की, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में सुनीता आहूजा मंदिर के अंदर माथे पर चंदन का टीका लगाए बैठी हुई हैं। उन्होंने हरे रंग का सूट पहना है और वह भगवान से प्रार्थना करती हुई दिखाई दे रही हैं। खास बात तो यह यही कि इस मंदिर में वह अकेली नजर आईं, न तो उनके पति गोविंदा नजर आए और न ही उनके बच्चे। दरअसल सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि उन्हें अपना जन्मदिन अकेले सेलिब्रेट करना पसंद है।
सुनीता आहूजा की है भगवान में गहरी आस्था
सुनीता आहूजा को भगवान में गहरी आस्था है और ऐसा वह कई बार कह भी चुकी हैं। बल्कि उन्हें कई बार मंदिरों में जाते हुए भी देखा गया है। यही वजह है कि इस बार वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने उज्जैन के काल भैरव मंदिर पहुंची।
क्यों हो रहा है सुनीता आहुजा का वीडियो वायरल?
वायरल हो चुके इस वीडियो में सुनीता मंदिर के दरवाजे के अंदर मूर्ति के बिल्कुल पास बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने हाथ जोड़े हुए हैं और भगवान से प्रार्थना कर रही हैं। सुनीता ने हरे रंग का सूट पहना है और उनके माथे पर तिलक लगा हुआ है। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद कालभैरव के दर्शन करने के लिए जरूर कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इनके दर्शन के बिना महादेव के दर्शन पूरे नहीं होते हैं। इतना ही नहीं यहां प्रसाद के तौर पर शराब की बोतलें चढ़ाई जाती हैं। लेकिन दर्शन के लिए लोगों को लंबी लाइन लगानी पड़ती है। और बाबा काल भैरव के पास पहुंचने के बाद उनसे प्रार्थना करने के लिए सिर्फ कुछ सेकेंड ही दिए जाते हैं। ऐसे में जब सुनीता आहूजा के इस वीडियो में उन्हें वहां आराम से बैठे हुए देखा गया तो लोगों का गुस्सा भड़क गया।
सुनीता आहूजा के वीडियो को देख क्या कहा लोगों ने?
सुनीता आहूजा के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। वीडियो देखकर एक यूजर ने कमेन्ट किया, अमूमन सबको 3 घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ता है और जैसे ही भगवान के पास पहुंचो तो 3 सेकंड में बाहर कर दिया जाता है… और इन किस्मत वालों की किस्मत तो देखो, कितने अच्छे से वहां बैठकर पूजा की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह गोविंदा की पत्नी हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ऐसे दर्शन सिर्फ सेलेब्स ही कर सकते हैं। आम लोगों से कहा जाता है कि जल्दी करो, जल्दी करो। ऐसे शांत तरीके से दर्शन करने का सौभाग्य सबको नहीं मिलता है।”
