Long Lasting Fragrance Tips: एक अच्छा परफ्यूम आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकता है, एक स्थायी छाप छोड़ सकता है, और आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी को निखार सकता है। आप में से कई लोग अपने परफ्यूम को पूरे दिन टिकाए रखने की जीतोड़ कोशिश करती हैं, बावजूद इसके परफ्यूम टिकता नहीं है। अगर आप अपने फेवरेट परफ्यूम को लंबे समय तक इन्जॉय करने के तरीके खोज रहे हैं, तो ये 10 टिप्स आपके जानने के लिए जरूरी हैं।
लंबे समय तक टिकने वाला परफ्यूम चुनें

सभी परफ्यूम एक जैसे नहीं होते हैं। ऑ द परफ्यूम (EDP) और परफ्यूम में एसेंशियल ऑयल ज्यादा मात्रा में होती है, जिससे वे ऑ द टॉयलेट (EDT) या बॉडी मिस्ट से ज्यादा समय तक टिकते हैं। यदि परफ्यूम का लंबे समय तक टिकना आपकी प्राथमिकता है, तो इनमें से किसी को चुनें।
नमीयुक्त स्किन पर लगाएं
अच्छी तरह से हाइड्रेटेड स्किन पर परफ्यूम लगाने से यह ज्यादा समय तक टिकता है। खुशबू को लॉक करने में मदद करने के लिए परफ्यूम स्प्रे करने से पहले पल्स पॉइंट पर बिना खुशबू वाला मॉइस्चराइजर या पेट्रोलियम जेली लगाएं।
पल्स पॉइंट पर लगाएं

गर्मी से परफ्यूम और एक्टिव हो जाता है, इसलिए अपने परफ्यूम को अपने शरीर के गर्म एरिया पर लगाएं। बेहतर तो यह होगा कि परफ्यूम को कलाई, गर्दन, कान के पीछे, कोहनी के अंदर, घुटनों के पीछे और टखनों पर लगाएं। ये जगह पूरे दिन खुशबू को धीरे धीरे फैलाने में मदद करते हैं।
अपनी कलाइयों को रगड़ें नहीं
परफ्यूम लगाने के बाद कलाइयों को आपस में रगड़ने से बचने की सलाह दी जाती है। इससे खुशबू के मॉल्यूकल्स टूट जाते हैं, जिससे खुशबू जल्दी कम हो जाती है। इसके बजाय, परफ्यूम को नैचुरल रूप से जमने दें।
अपने परफ्यूम को लगाएं लेयर में

फ्रेगरेन्स वाले बॉडी वॉश, लोशन और डियोड्रेंट का इस्तेमाल करके लंबे समय तक परफ्यूम को टिके रहने में मदद करें। इन प्रोडक्ट्स को एक ही खुशबू के साथ लेयर में लगाने से खुशबू का असर लंबे समय तक बना रहता है।
कपड़ों और बालों पर करें स्प्रे
खुशबू कपड़ों पर अच्छी तरह से टिकते हैं, इसलिए अपने कपड़ों पर दाग से बचने के लिए दूर से हल्का स्प्रे करें। बाल पर भी खुशबू अच्छी तरह से टिकते हैं, लेकिन अल्कोहल बेस्ड परफ्यूम से बचें जो उन्हें ड्राई कर सकते हैं। इसके बजाय हेयर मिस्ट लगाना सही रहता है।
परफ्यूम को सही तरीके से करें स्टोर

गर्मी, रोशनी और हवा समय के साथ परफ्यूम को खराब कर देती है। अपने परफ्यूम को सीधे धूप और नमी से दूर ठंडी, अंधेरी जगह पर रखें ताकि इसकी खुशबू बनी रहे।
सही समय पर परफ्यूम का करें इस्तेमाल
अच्छे रिजल्ट के लिए नहाने के तुरंत बाद अपना परफ्यूम लगाएं, जब आपके रोमछिद्र खुले हों और आपकी स्किन हाइड्रेटेड हो। इससे परफ्यूम बेहतर तरीके से अवशोषित होता है और लंबे समय तक टिकता भी है।
लगाएं दोबारा

अगर जरूरत हो तो टच अप के लिए ट्रैवल साइज का परफ्यूम साथ रखें। दोपहर या शाम को हल्का मिस्ट लगाएं, पल्स पॉइंट पर लगाएं लेकिन ज्यादा न लगाएं।
फ्रेगरेंस फिक्सेटिव्स आजमाएं
वनिला एक्सट्रैक्ट, नारियल तेल और ग्लिसरीन जियसे कुछ नैचुरल इंग्रेएंट्स आपके परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद कर सकते हैं। लंबे समय तक टिकने के लिए स्प्रे करने से पहले एक पतली लेयर लगाएं।
