Sawan has started, and so has the rainy season. If you want to look stylish during this time, there are a few fashion hacks you should know. These tips will help you look good and stay comfortable in the rain.s

Long Lasting Fragrance Tips: एक अच्छा परफ्यूम आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ा सकता है, एक स्थायी छाप छोड़ सकता है, और आपकी ओवरऑल पर्सनालिटी को निखार सकता है। आप में से कई लोग अपने परफ्यूम को पूरे दिन टिकाए रखने की जीतोड़ कोशिश करती हैं, बावजूद इसके परफ्यूम टिकता नहीं है। अगर आप अपने फेवरेट परफ्यूम को लंबे समय तक इन्जॉय करने के तरीके खोज रहे हैं, तो ये 10 टिप्स आपके जानने के लिए जरूरी हैं।

Long Lasting Fragrance Tips
Perfume

सभी परफ्यूम एक जैसे नहीं होते हैं। ऑ द परफ्यूम (EDP) और परफ्यूम में एसेंशियल ऑयल ज्यादा मात्रा में  होती है, जिससे वे ऑ द टॉयलेट (EDT) या बॉडी मिस्ट से ज्यादा समय तक टिकते हैं। यदि परफ्यूम का लंबे समय तक टिकना आपकी प्राथमिकता है, तो इनमें से किसी को चुनें।

अच्छी तरह से हाइड्रेटेड स्किन पर परफ्यूम लगाने से यह ज्यादा समय तक टिकता है। खुशबू को लॉक करने में मदद करने के लिए परफ्यूम स्प्रे करने से पहले पल्स पॉइंट पर बिना खुशबू वाला मॉइस्चराइजर या पेट्रोलियम जेली लगाएं।

Perfume
Perfume

गर्मी से परफ्यूम और एक्टिव हो जाता है, इसलिए अपने परफ्यूम को अपने शरीर के गर्म एरिया पर लगाएं। बेहतर तो यह होगा कि परफ्यूम को कलाई, गर्दन, कान के पीछे, कोहनी के अंदर, घुटनों के पीछे और टखनों पर लगाएं। ये जगह पूरे दिन खुशबू को धीरे धीरे फैलाने में मदद करते हैं।

परफ्यूम लगाने के बाद कलाइयों को आपस में रगड़ने से बचने की सलाह दी जाती है। इससे खुशबू के मॉल्यूकल्स टूट जाते हैं, जिससे खुशबू जल्दी कम हो जाती है। इसके बजाय, परफ्यूम को नैचुरल रूप से जमने दें।

Tips for Buying Perfume
Perfume

फ्रेगरेन्स वाले बॉडी वॉश, लोशन और डियोड्रेंट का इस्तेमाल करके लंबे समय तक परफ्यूम को टिके रहने में मदद करें। इन प्रोडक्ट्स को एक ही खुशबू के साथ लेयर में लगाने से खुशबू का असर लंबे समय तक बना रहता है।

खुशबू कपड़ों पर अच्छी तरह से टिकते हैं, इसलिए अपने कपड़ों पर दाग से बचने के लिए दूर से हल्का स्प्रे करें। बाल पर भी खुशबू अच्छी तरह से टिकते हैं, लेकिन अल्कोहल बेस्ड परफ्यूम से बचें जो उन्हें ड्राई कर सकते हैं। इसके बजाय हेयर मिस्ट लगाना सही रहता है।

Store perfume properly
Store perfume properly

गर्मी, रोशनी और हवा समय के साथ परफ्यूम को खराब कर देती है। अपने परफ्यूम को सीधे धूप और नमी से दूर ठंडी, अंधेरी जगह पर रखें ताकि इसकी खुशबू बनी रहे।

अच्छे रिजल्ट के लिए नहाने के तुरंत बाद अपना परफ्यूम लगाएं, जब आपके रोमछिद्र खुले हों और आपकी स्किन हाइड्रेटेड हो। इससे परफ्यूम बेहतर तरीके से अवशोषित होता है और लंबे समय तक टिकता भी है।

put it again
put it again

अगर जरूरत हो तो टच अप के लिए ट्रैवल साइज का परफ्यूम साथ रखें। दोपहर या शाम को हल्का मिस्ट लगाएं, पल्स पॉइंट पर लगाएं लेकिन ज्यादा न लगाएं।

वनिला एक्सट्रैक्ट, नारियल तेल और ग्लिसरीन जियसे कुछ नैचुरल इंग्रेएंट्स आपके परफ्यूम को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद कर सकते हैं। लंबे समय तक टिकने के लिए स्प्रे करने से पहले एक पतली लेयर लगाएं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...