Akshay Kumar using teleprompter in his film Kannappa video goes viral people get angry after seeing the click
Akshay Kumar using teleprompter in his film Kannappa video goes viral people get angry after seeing the click

Overview: टेलीप्रॉम्प्टर से डॉयलॉग पढ़ते हुए अक्षय कुमार का वीडियो वायरल

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी साल भर में कई फिल्में रिलीज करने की आदत के लिए जाने जाते हैं। एक्टर एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। इस बार उन पर अपनी फिल्मों के डायलॉग्स बोलने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।

Akshay Kumar Kannappa Video Goes Viral: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी साल भर में कई फिल्में रिलीज करने की आदत के लिए जाने जाते हैं। एक्टर एक बार फिर सोशल मीडिया पर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। इस बार उन पर अपनी फिल्मों के डायलॉग्स बोलने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इन दावों को पुष्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसने फैंस और आलोचकों के बीच नई बहस छेड़ दी है। 

‘कन्नप्पा’ में टेलीप्रॉम्प्टर का किया इस्तेमाल

अक्षय कुमार हाल ही में अपनी आगामी तमिल फिल्मकन्नप्पा‘ में कथित तौर पर टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। यह घटना इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफिरा’ के एक ऐसे ही वीडियो के वायरल होने के कुछ महीनों बाद सामने आई है। उस समय भी, कई यूजर्स ने दावा किया था कि अभिनेता की आंखें टेलीप्रॉम्प्टर पर टिकी हुई थीं और वे उसे देखकर अपने डॉयलॉग पढ़ रहे थे। हालांकि, उस समय भी आलोचना होने के बावजूद, अक्षय कुमार पर इसका कोई खास असर नहीं दिखा था। 

कन्नप्पा’ के वायरल क्लिप में भगवान शिव बने अक्षय कुमार

‘कन्नप्पा’ के नए क्लिप में, अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में एक प्रभावशाली मोनोलॉग देते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस दृश्य के क्लोज-अप शॉट्स में उनकी आंखें स्पष्ट रूप से बाएं से दाएं घूमती हुई दिखाई दे रही हैं, जिससे नेटिजन्स यह दावा कर रहे हैं कि वे कैमरे के बाहर रखे टेलीप्रॉम्प्टर से अपने डायलॉग्स पढ़ रहे थे। कुछ उपयोगकर्ताओं ने तो उनकी आंखों में सफेद इमेज देखने का भी दावा किया है, जो इस आरोप को और बल देता है। 

अक्षय के फैंस को हुई निराशा

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसने अक्षय कुमार के डायलॉग्स को याद करने के बजाय उन्हें पढ़कर बोलने को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। फैंस ने इस पर अपनी गहरी निराशा व्यक्त की है। एक यूजर ने लिखा, “और फिर वह शेखी बघारते हैं कि उन्हें किरदार की तैयारी के लिए बस एक दिन चाहिए, वो कोई तैयारी नहीं करते, बस स्क्रीन पढ़ते हैं। कोई हैरानी नहीं कि यह उनकी एक्टिंग में भी दिखता है।”

फैंस ने जमकर की बेज्जती

कई लोगों ने तो उन्हें ‘टेलीप्रॉम्प्टर कुमार’ का उपनाम भी दे दिया है। कमेंट में कहा गया है कि “60 दिन में फिल्में पूरी करोगे तो यही होगा।” कुछ ने तो यह भी दावा किया है कि उन्होंने एक्टर को सेट पर टेलीप्रॉम्प्टर का उपयोग करते देखा है। एक अन्य यूजर ने कहा, “इनके डाउनफॉल की वजह भी यही है.” एक और ने लिखा, “अमिताभ बच्चन और संजीव कुमार जैसे महान कलाकारों का नाम खराब कर रहा है, इससे एक डायलॉग याद नहीं होता।”

इंटरनेट पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी आक्रोश है। एक यूजर ने कहा, “यह एक्सेप्ट नहीं हो सकता, खासकर तब जब वह हर फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये और मुनाफे में हिस्सा ले रहे हैं। कम से कम वह अपनी लाइनें तो सीख ही सकते हैं।” एक अन्य ने पूछा, “फिल्म वाले इसे लेकर ओके क्यों हैं?” 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...