akshay kumar kannappa film release date
akshay kumar kannappa film release date

Overview:

अक्षय कुमार शिव अवतार में नजर आने की तैयारी हैं। हालांकि यह फिल्म बॉलीवुड में नहीं बन रही, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक बिग बजट फिल्म है।

​Kannappa Release Date: बॉलीवुड फिल्म ओएमजी-2 में अक्षय कुमार शिव अवतार में नजर आए थे। शानदार पर्सनालिटी वाले इस एक्टर को इस रोल में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब एक बार फिर अक्षय कुमार शिव अवतार में नजर आने की तैयारी हैं। हालांकि यह फिल्म बॉलीवुड में नहीं बन रही, बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक बिग बजट फिल्म है।

प्रभास, मोहन बाबू भी आएंगे नजर

अक्षय जल्द ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बिग बजट फिल्म ‘कन्नप्पा’ में ​नजर आएंगे। इस फिल्म में अक्षय के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े एक्टर नजर आएंगे। फिल्म में विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, आर. सरथकुमार और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में होंगे। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रीलीज होने के लिए तैयार है।

विष्णु मांचू ने एक्स पर किया खुलासा

इस फिल्म की रिलीज से पहले सुपरस्टार रजनीकांत के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। एक्टर विष्णु मांचू ने एक्स पर इसका खुलासा किया। साथ ही लिखा कि फिल्म देखने के बाद रजनीकांत ने उन्हें गले लगाया। मांचू ने लिखा कि एक अभिनेता के तौर पर मैं पिछले 22 साल से इसका इंतजार कर रहा था। उन्होंने लिखा, मैं दुनिया को भगवान शिव के जादू को महसूस करने का इंतजार नहीं कर सकता। हर हर महादेव।

कई भाषा में रिलीज होगी कन्नप्पा

यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु में बनी है। लेकिन इसे तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी डब किया गया है। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह और निर्माण एक्टर मोहन बाबू ने किया है। यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान शिव के एक समर्पित भक्त कन्नप्पा पर आधारित है। यह अटूट आस्था और बलिदान की कहानी है।

रोल के लिए परफेक्ट हैं अक्षय

विष्णु मांचू का कहना है कि जब वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तभी से उन्होंने सोच लिया था कि भगवान शिव के लिए अक्षय कुमार ही बेस्ट रहेंगे। उनका चेहरा, हाव-भाव, पर्सनालिटी इस रोल के लिए बेस्ट है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक रूप से उन्हें लगता है कि भगवान शिव ने खुद अक्षय को इस रोल के लिए चुना है। हालांकि यह सच है कि देवताओं की भूमिका निभाना आसान नहीं है। विष्णु का कहना है कि यह किस्मत की बात है कि आपको कोई ऐसा रोल निभाने का मौका मिले।

जानिए कौन थे कन्नप्पा

कन्नप्पा नयनार भगवान शिव के अटूट भक्त थे। वह शिकारी से संत बन गए थे। वह आंध्र प्रदेश के श्री कालहस्तीश्वर मंदिर से जुड़े थे। कन्नप्पा ने अपनी भक्ति को प्रदर्शित करने के लिए शिवलिंग पर अपनी दोनों आंखें अर्पित करने की कोशिश की थी। माना जाता है कि इस दौरान कन्नप्पा ने अपनी एक आंख शिवलिंग पर चढ़ा दी। वह अपनी दूसरी आंख भी अर्पित करने वाले थे। लेकिन भगवान शिव ने खुद प्रकट होकर उन्हें रोक दिया। साथ ही उन्हें आशीर्वाद दिया। यह कहानी इसका प्रतीक है कि भगवान शिव अपने भक्तों से प्रेम करते हैं और उनकी भक्ति को स्वीकारते हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...