Rajkumar Rao Fired Chef
Rajkumar Rao Fired Chef

Rajkumar Rao Fired Chef: एक्टर राजकुमार राव हाल ही में कॉमेडियन रौनक राजानी के यूट्यूब कॉमेडी शो में नज़र आए। यहां उनके साथ पैनल में कॉमेडियन्स अबीश मैथ्यू और उरोज़ अश्फाक भी शामिल थे। इस शो के दौरान रौनक ने खुलासा किया कि पिछले पांच सालों से उनके घर में काम करने वाला कुक उनकी पत्नी के साथ ठीक से पेश नहीं आता, लेकिन अब तक उनमें उसे नौकरी से निकालने की हिम्मत नहीं हुई।

इस पर राजकुमार राव ने भी एक किस्सा सुनाया कि कैसे उन्होंने अपने घर के कुक को सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह उनकी पत्नी पत्रलेखा के साथ बदतमीज़ी से पेश आता था। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक पल भी सोचे बिना उस कुक को निकाल दिया, क्योंकि पत्नी का सम्मान उनके लिए सबसे पहले आता है।

रौनक ने कहा कि उनका कुक खुलकर कोई बदतमीज़ी नहीं करता, लेकिन वह उनकी पत्नी को नजरअंदाज करता है, जैसे वह उसे देखता ही नहीं। वह केवल रौनक से ही बात करता है और पत्नी को नजरअंदाज करता है, जो कहीं न कहीं अपमानजनक व्यवहार की श्रेणी में आता है। इस पर राजकुमार राव ने कहा,”मैं आपको हमारे घर की बात बताता हूं, और आप फर्क देखिए। हमारे पास एक कुक था, उम्र रही होगी करीब 50 साल। बहुत ही अच्छा खाना बनाता था! पहली बार मेरे जीवन में मुझे स्वादिष्ट वेजिटेरियन मैक्सिकन खाना मिल रहा था। वरना तो वही हरी सब्ज़ी और चावल होता था।”

राजकुमार ने आगे बताया,”उसने मेरे लिए एक बेहतरीन मैक्सिकन प्लेटर बनाया। लेकिन दो दिन बाद पत्रा (पत्रलेखा) ने मुझसे कहा, ‘सुनो, ये आदमी मुझसे ठीक से बात नहीं करता। मुझे लगता है कुछ गड़बड़ है।’ और मैं भी समझ गया। तीसरे दिन जब पत्रा ने उससे कुछ पूछा, तो उसने अजीब सा मुंह बनाया लेकिन मुझसे वह बहुत इज़्ज़त से बात करता था। आप जानते हैं मैंने क्या किया? मैंने उसे बुलाया और कहा, आप अपना बैग पैक कीजिए और चले जाइए। राजकुमार की इस बात पर दर्शकों ने तालियां बजाईं और उनके इस स्टैंड की सराहना की।

इस पर रौनक ने मजाकिया अंदाज़ में कहा,”अगर मेरा कुक अंदर से सेक्सिस्ट है (यानी महिलाओं के प्रति पक्षपाती या अपमानजनक रवैया रखता है), तो मैं उसे सिर्फ इस वजह से नहीं निकाल सकता क्योंकि वो घर में खाना बना रहा है। उसे बदलना मेरा काम नहीं है। मैं बता दूं, मेरी पत्नी को भी उसका खाना पसंद है, बस उसका व्यवहार पसंद नहीं है।”

राजकुमार राव ने रौनक की पत्नी के लिए सहानुभूति जताई और कहा कि काश वह उनसे बात कर पाते। पैनल के बाकी सदस्य और ज़्यादातर दर्शक इस बात से सहमत थे कि ऐसे कुक को निकाल देना चाहिए। इस बातचीत के दौरान यह भी जिक्र किया गया कि राजकुमार राव इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘भूल चुक माफ’ का प्रचार कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री वामिका गब्बी भी हैं। यह फिल्म केवल दो हफ्तों के लिए सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और इसके बाद यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...