Mukul Dev with Depshikha Nagpal and Shahid Kapoor
Mukul Dev with Depshikha Nagpal and Shahid Kapoor

Mukul Dev Death: सलमान खान के साथ फिल्म “जय हो” और शाहिद के साथ ” आर.. राजकुमार” जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैंडसम एक्टर मुकुल देव नहीं रहे। शुक्रवार की रात दिल्ली में उन्होंने अपनी अंतिम सांसें ली। मुकुल की उम्र अभी सिर्फ 54 साल थी लेकिन वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मुकुल देव के भाई राहुल देव भी एक नामी मॉडल और एक्टर हैं। 

‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’, ‘जय हो’ और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए फ़ेमस हुए एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में शुक्रवार रात को निधन हो गया है। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से मुकुल बीमार चल रहे थे और दिल्ली में थे, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

Deepshikha Nagpal Post
Deepshikha Nagpal Post

उनकी करीबी दोस्त एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और मुकुल की एक पुरानी फोटो पोस्ट करके लिखा है, “RIP”। इंडिया टुडे से बात करते हुए दीपशिखा ने बताया, “मुकुल ने कभी किसी से अपने हेल्थ के बारे में बात नहीं की। व्हाट्सएप पर डोसोटन के एक ग्रुप पर वे सब लोग अक्सर बात करते थे। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “मैं सुबह उठी तो मुझे यह खबर मिली। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं।” 

Vindu Dara Singh Post
Vindu Dara Singh Post

‘सन ऑफ सरदार’ में मुकुल के साथ काम कर चुके विंदू दारा सिंह ने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने दुख जताया कि मुकुल खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। विंदू ने कहा, “अपने पैरेंट्स की मृत्यु के बाद, मुकुल खुद को अलग रख रहे थे। वह घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे। पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत खराब हो गई थी और वह अस्पताल में थे। उनके भाई और उन्हें जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना। वह एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे।” विंदू ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुकुल के साथ एक वीडियो लगाई है।

आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘अंत द एंड’ में नजर आए एक्टर राहुल देव उनके भाई हैं। मुकुल देव का जन्म नई दिल्ली में जालंधर के एक गांव में रहने वाले पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता हरि देव एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर थे और उन्होंने ही उन्हें अफगान संस्कृति से परिचित कराया था। उनके पिता पश्तो और फारसी बोल सकते थे। एक्टर के लिए मनोरंजन की दुनिया से उनका पहला परिचय तब हुआ जब वह 8वीं में पढ़ते थे और उन्हें दूरदर्शन द्वारा आयोजित एक डांस शो के लिए माइकल जैक्सन की नकल करके अपनी पहली सैलरी मिली थी। मुकुल देव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से ट्रेन्ड पायलट भी थे।

उन्होंने 1996 में टेलीविजन धारावाहिक ‘मुमकिन’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जिसमें उन्होंने विजय पांडे की भूमिका निभाई। उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो ‘एक से बढ़ कर एक’ में भी एक्टिंग की थी। वह ‘फियर फैक्टर इंडिया’ सीजन 1 के होस्ट भी थे। उन्होंने फिल्मों में अपना सफर ‘दस्तक’ से शुरू किया, जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा ​​की भूमिका निभाई। इस फिल्म से एक्स मिस यूनिवर्स एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी डेब्यू किया था। मुकुल ने सलमान खान के साथ जय हो, हिम्मतवाला, मेरे दो अनमोल रतन, यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार, आर… राजकुमार और भाग जॉनी सहित कई फिल्मों में एक्टिंग की। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...