Overview:
‘सैयारा’ के डायरेक्टर मोहित सूरी ने हाल ही में फिल्म में अहान पांडे की कास्टिंग को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे ऑडिशन से संतुष्ट न होने के बाद एक कैजुअल मीटिंग में उन्हें अपनी फिल्म का हीरो मिल गया।
Mohit Suri On Ahaan Pandey Saiyara Casting: फिल्ममेकर मोहित सूरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी अपकमिंग फिल्म सैयारा में अहान पांडे की कास्टिंग को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे ऑडिशन में अहान ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ के सीन रीक्रिएट किए थे। मोहित सूरी आजकल फिल्म की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।
आदित्य चोपड़ा ने अहान पांडे की झिझक को भांप लिया था
मोहित सूरी ने अहान पांडे के ऑडिशन के बारे में बताते हुए कहा कि अहान ने ऑडिशन में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘कबीर सिंह’ के इंटेंस सीन के साथ-साथ ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ के कई कॉमिक सीन भी रीक्रिएट किए थे। लेकिन फिर भी मुझे कुछ कमी महसूस हो रही थी। टेप अच्छे थे, मगर मुझे वो असली चमक नजर नहीं आ रही थी, जिसकी मुझे तलाश थी। तभी आदित्य चोपड़ा ने कहा कि अहान झिझक रहा है। और उनके कहने पर मैंने फिर से अहान के साथ एक कैजुअल मीटिंग की और वहीं से सब कुछ बदल गया।
फिल्म के लिए मीटिंग्स और ऑडिशन में फॉर्मल रहते थे, अहान पांडे
मोहित सूरी ने बताया अहान और उसके दोस्तों के साथ देर रात तक घूमने के बाद उन्हें अलग अहान नजर आया। अहान पांडे मीटिंग्स में बहुत औपचारिक हो जाते थे। उन्होंने कहा, “वो मुझे बार-बार ‘सर’ कहता था। मैंने कई बार उसे रोका, लेकिन फिर भी वो नहीं मानता था। लेकिन जब मैं उससे बाहर मिला, तो 20 मिनट बाद ही मैं उसके लिए ‘ब्रो’ बन चुका था।”
मोहित ने कहा कि सही मायनों में इसी बदलाव से उन्हें अहान को पहचानने में मदद मिली। “जब मैंने रात के करीब 2 या 3 बजे उसे बार के ऊपर बैठकर हँसते और एंजॉय करते देखा, तभी मुझे अपनी फिल्म का हीरो मिल गया था”। अहान में वो क्वालिटी थी, लेकिन ऑडिशन के समय वो थोड़ा नर्वस और घबरा जाता था।
सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रहा है, ‘सैयारा’ का ट्रेलर
8 जुलाई में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने थिएटर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी तारीफें बटोर ली हैं। आपको बता दें कि फिल्म 18 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रही है, जिसमें अहान पांडे के साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा की जोड़ी नजर आएगी। सैयारा जैन जी रोमांस पर आधारित है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।
