Summary: 300 करोड़ क्लब में पहुंची 'सैयारा',अहान पांडे ने दादी को समर्पित किया पहला सुपरहिट
ब्यू के बाद अहान सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं, जहां उन्होंने अपनी दिवंगत दादी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने भावुक प्रतिक्रियाएं दी हैं। 'सैयारा' की ओटीटी रिलीज का अब दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
Ahaan Pandey: अहान पांडे अपनी पहली फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज के बाद से ही देश के नए क्रश बन गए हैं। यशराज फिल्म्स की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा से एक्टर अहान पांडे ने अपने अभिनय की शुरुआत की है। फिल्म सैयारा की रिलीज के बाद से ही अहान पांडे सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में अहान पांडे ने आज सोशल मीडिया पर अपनी दादी मां के लिए एक खास नोट शेयर किया है। इस इमोशनल पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर की है।
अहान पांडे ने शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट
दरअसल, आज यानी 7 अगस्त को अहान पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी दादी के लिए एक खास पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि अहान का उनकी दादी के साथ कितना प्यारा रिश्ता था और वह आज भी उन्हें कितना मिस करते हैं। उन्होंने अपनी कुछ शानदार तस्वीरों को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतना प्यार मिलेगा। दादी मुझे हमेशा ‘राज’ बुलाती थीं। काश, वो आज मुझे देख पातीं। मैं हमेशा भगवान से कहता था कि भले ही दुनिया मुझे पसंद न करे, मुझे पता था कि मेरी दादी, वो सितारों में चमकने वाला तारा, मुझे देखकर मुस्कुरा रही होंगी। ये सिर्फ तुम्हारे लिए है, दादी।’
अहान पांडे की पोस्ट पर सेलेब्स- फैंस ने किए कमेंट्स
साथ ही अहान पांडे के इस इमोशनल नोट पर कई बड़े सेलेब्स और फैंस ने कमेंट्स किए हैं। एक्ट्रेस एली अवराम और एक्टर आयुष्मान खुराना ने लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। सेलिब्रिटी हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने लाल दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी बनाए हैं। टीवी एक्ट्रेस कनिका मान ने लिखा, ‘दादी को यह पहले से ही पता था’, अहान की मां डीन पांडे ने लिखा, ‘पूरे दिल से हमेशा मेरे बेटे, तुम धरती पर एक देवदूत हो, प्रेरणा देते रहो, हमेशा प्यार फैलाते रहो, जैसे हो वैसे ही दयालु रहो, तुमसे बहुत प्यार करती हूं’।
कौन हैं अहान पांडे?
अहान पांडे बिजनेसमैन चिक्की पांडे और फिटनेस कोच और लेखिका डीन पांडे के बेटे हैं। चिक्की पांडे अभिनेता चंकी पांडे के भाई हैं। अहान और अभिनेत्री अनन्या पांडे चचेरे भाई-बहन हैं। सैयारा में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले, अहान ने फ्रीकी अली, रॉक ऑन 2, द रेलवे मेन और मर्दानी 2 जैसे प्रोजेक्ट्स में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। फिल्म ‘सैयारा’ अहान की डेब्यू फिल्म है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म सैयारा 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अहान के साथ अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म सैयारा ने की इतने करोड़ की कमाई
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ऑडियंस को इम्प्रेस करने में सफल रही है। इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा राजेश कुमार, वरुण बडोला, आलम खान और शान ग्रोवर सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओ में मौजूद हैं। फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।18 दिनों के अंदर फिल्म ‘सैयारा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार किया। इस मूवी की कमाई से निर्माताओं को तगड़ा मुनाफा हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ‘सैयारा’19 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये की कमाई कर रही है। सिनेमाघरों में देखने के बाद ऑडियंस को ‘सैयारा’ की ओटीटी रिलीज का इंतजार है।
