Ananya Panday sought blessings from Kale Hanuman ji

Summary; जयपुर में फिल्म की शूटिंग के बीच अनन्या पांडे ने काले हनुमान जी के दर्शन कर जताया आभार

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' की सक्सेस के बाद बहन अनन्या पांडे ने काले हनुमान जी मंदिर में टेका माथा। जानें इस चमत्कारी मंदिर की खासियत और अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स।

Ananya Panday Visits Kale Hanuman: बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज के समय में बॉलीवुड के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हो गई हैं। अनन्या पांडे हाल ही में जयपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए। अनन्या ने इस दौरान बजरंग बली की पूजा-अर्चना की। भाई अहान पांडे के ‘सैयारा’ से शानदार डेब्यू के बाद अनन्या ने भगवान का आभार जताया। फिलहाल एक्ट्रेस जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में जयपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मंदिर के दर्शन की तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, ‘आभारी होने के लिए बहुत कुछ है।’ इस दौरान अनन्या पीले रंग के सूट में नजर आ रही हैं। अनन्या हनुमान जी के आगे हाथ जोड़कर खड़ी हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस और करीबियों के रिएक्शन्स भी आ रहे हैं।

Ananya Panday Visits Kale Hanuman
What is the belief of Kale Hanuman Ji Temple

हनुमान जी का यह काली मूर्ति वाला मंदिर जयपुर के हवामहल के पास स्थित है। इस मंदिर को काले हनुमान जी के नाम से जाना जाता है, वैसे तो यहां रोजाना ही भक्तों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन मंगलवार के दिन यहां हनुमान जी के भक्तों की जमकर भीड़ उमड़ती है। काले हनुमान मंदिर को लेकर एक अनोखी मान्यता है कि यहां से बजरंगबली के आशीर्वाद से बना चमत्कारी नजर का डोरा, जिसे बनवाने के लिए विदेश तक से लोग यहां आते हैं। मंदिर में नजर का यह डोरा विशेष रूप से बच्चों के लिए बनता है, जिससे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहता है। साथ ही साथ लोग अपने बच्चों को यहां दूर-दूर से हनुमानजी के दर्शन कराने के लिए लाते हैं।

अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ से अपने बॉलीवुड करियर की धमाकेदार शुरुआत की है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अहान ने दमदार अभिनय करके दर्शकों का दिल जीत लिया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है। पूरा पांडे परिवार इससे काफी खुश हैं। फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज से एक दिन पहले अनन्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं शुरू से ही अपने भाई की दीवानी रही हूं और अब दुनिया भी उसे उतना ही पसंद करने वाली है। सैयारा कल सिनेमाघरों में आ रही है और मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं कि मेरे छोटे बीन्स की पहली फिल्म रिलीज़ हो रही है। वेलकम टू द मूवीज अहानी!’

जहां एक तरफ उनका परिवार अहान की सफलता का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ अनन्या खुद भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वर्तमान में वो जयपुर में ‘तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, तू मेरी’ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। ये फिल्म समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही है और ‘पति पत्नी और वो’ के बाद अनन्या और कार्तिक की एक और जोड़ी को साथ देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, अनन्या फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके अपोजिट ‘किल’ फेम लक्ष्य नजर आएंगे। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...