Saiyaara Star Ahaan Panday
Ananya Panday Turns Saiyaara For Brother Ahaan's Debut

Overview:

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे ने मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा है। अनन्या लगातार भाई को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद को अहान का सबसे बड़ा फैन बताया है।

Ananya Panday Turns Saiyaara For Brother Ahaan Debut: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ से दो नए कलाकारों, अनीत पड्डा और आहान पांडे, ने बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह खूबसूरत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। आहान की फिल्म की रिलीज पर उनकी बहन अनन्या पांडे लगातार उन्हें सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। हाल ही में अनन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आहान के साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वे आहान की सबसे बड़ी फैन हैं और खुद को ‘आहान के फैन क्लब’ का हिस्सा मानती हैं। आइए अनन्या की पोस्ट पर नजर डालते हैं।

अनन्या ने भाई अहान पांडे के साथ प्यारी फोटो शेयर कर कहा – “माई सैयारा”

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपने भाई यानी ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। फोटो में अनन्या पांडे क्यूट पोज के साथ माथे पर ‘अहान पांडे फैन क्लब’ का टैग चिपका कर भाई को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। अनन्या की ये पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- “A Star Is Born… my Saiyaara”।

कैजुअल और स्टाइलिश लुक में नजर आए अनन्या और अहान पांडे

‘खो गए हम कहां’ फेम अनन्या पांडे इस खास मौके पर ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ स्टाइलिश ब्राउन बैग कैरी किए नजर आ रही हैं। अनन्या के साथ अहान भी काफी कैजुअल लुक में हैं। उन्होंने सुपर स्टाइलिश बेज कलर की ओपन शर्ट के साथ व्हाइट राउंड नेक टी-शर्ट, ब्लू जींस और व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हैं, जिसमें अहान काफी स्टाइलिश और हैंडसम नजर आ रहे हैं।

अनन्या ने अहान के साथ बचपन की फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

भाई अहान पांडे की डेब्यू फिल्म रिलीज होने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे काफी इमोशनल नजर आईं, जिसमें उन्होंने अपने भाई के साथ बचपन की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा “मैं पहले दिन से ही अपने भाई की फैन हूं और अब मैं बस यही चाहती हूं कि दुनिया भी वही महसूस करे। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मेरे लिटिल बीन की पहली फिल्म रिलीज हो रही है।” इसके बाद अनन्या लिखती हैं- “Welcome to the movies Ahanni… The sweetest boy.”

आपको बता दें, अहान पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर हैं। वे चिक्की पांडे के बेटे हैं और उनकी बहन अलाना पांडे एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...