Ahaan Panday Debut: अनन्या पांडे के कज़िन अहान पांडे (Ahaan Panday) अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के साथ सिनेमा जगत में कदम रखने को तैयार हैं। यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बन रही इस फिल्म का टीज़र 30 मई, 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म एक इंटेंस लव स्टोरी (intense love story) बताई जा रही है।
अहान पांडे का बॉलीवुड में डेब्यू
इस फिल्म के ज़रिए अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू (debut) कर रहे हैं। वह एक्टर चंकी पांडे के नेफ्यू (nephew) और अनन्या पांडे के कज़िन ब्रदर हैं। फाइनली बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग जर्नी (acting journey) शुरू करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। वह यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से डेब्यू कर रहे हैं। इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीज़र कल, यानी 30 मई, 2025 को रिलीज़ होने वाला है, जिसने इंडस्ट्री और फैंस के बीच ज़बरदस्त एक्साइटमेंट (excitement) बढ़ा दी है।
सैयारा’ के बारे में डीटेल्स
‘सैयारा’ का डायरेक्शन जाने-माने डायरेक्टर मोहित सूरी (Mohit Suri) कर रहे हैं, जो ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी सफल रोमांटिक फिल्में दे चुके हैं। YRF और मोहित सूरी पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
अहान पांडे के साथ इस फिल्म में अनीत पड्डा (Aneet Padda) लीड रोल में नज़र आएंगी। अनीत इससे पहले वेब सीरीज़ ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ और फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में अपने एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींच चुकी हैं।
‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का प्रोडक्शन YRF के सीईओ अक्षय विधानी (Akshaye Widhani) कर रहे हैं। यह उनकी पहली प्रोडक्शन पेशकश है। ‘सैयारा’ एक इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें रोमांस का एक नया डायमेंशन (dimension) देखने को मिलेगा।
डिटेल्ड मार्केटिंग स्ट्रेटेजी
आदित्य चोपड़ा ने ‘सैयारा’ के लिए एक सिक्स-वीक (six-week) की इंटेंस मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तैयार की है। इसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा को जेन Z आइकन (Gen Z icon) के रूप में लॉन्च करने के लिए कॉलेज कैंपस में इवेंट्स (मुंबई, दिल्ली, पुणे और चंडीगढ़ में) और एक स्पेशल ऑनलाइन सीरीज़ शामिल है। ऑनलाइन सीरीज़ में लीड एक्टर्स की जर्नी और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक दिखाते हुए बिहाइंड-द-सीन कंटेंट (behind-the-scene content) दिखाया जाएगा।
ट्रेनिंग और आदित्य चोपड़ा का रोल
अहान पांडे को YRF टैलेंट के तौर पर करीब छह साल पहले साइन किया गया था और उन्हें आदित्य चोपड़ा ने पर्सनली तैयार किया है। YRF ने उन्हें सीक्रेट (secret) रखा था ताकि वह अपनी आर्ट को बेहतर बनाने पर फोकस कर सकें। सोर्सेस बताते हैं कि आदित्य चोपड़ा अहान और अनीत को नए चेहरों के रूप में लॉन्च करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें उनकी टैलेंट पर बिलीव (believe) है।
नेपोटिज्म पर डिबेट
अहान पांडे के डेब्यू की अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म (nepotism) को लेकर फिर से डिबेट छिड़ गई थी। कई यूज़र्स ने बॉलीवुड में स्टार किड्स (star kids) को प्रिफरेंस (preference) देने की आलोचना की थी।
फिल्मिंग और म्यूजिक
फिल्म का ज़्यादातर पार्ट 2024 में शूट किया गया था। फरवरी 2025 में, मोहित सूरी ने मालाड, मुंबई में वृंदावन स्टूडियोज़ में एक ग्रैंड म्यूजिकल सीक्वेंस फिल्माया था, जिसमें 1,000 बैकग्राउंड आर्टिस्ट थे। अहान पांडे को स्टेज पर परफॉर्म करते और ऑडियंस को इनवॉल्व करने के लिए स्टेज से जंप करते हुए भी देखा गया था। ‘सैयारा’ को एक इंटेंस लव स्टोरी के रूप में प्रमोट किया जा रहा है, जिससे एक अच्छे म्यूजिक एल्बम (music album) की उम्मीद भी की जा रही है, जो ‘आशिकी 2’ जैसा हिट हो सकता है।
ऑडियंस को अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस नई जोड़ी को बिग स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म का टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही इसके प्रमोशनल कैंपेन (promotional campaign) की फॉर्मल शुरुआत होगी।
