Overview:
क्यूटनेस के मामले में एक्ट्रेस अनन्या पांडे का भांजा रिवर भी किसी से पीछे नहीं है। इस नन्हें क्यूटी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
alanna panday son river : बॉलीवुड के क्यूट किड्स की जब भी बात होती है तो एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान के लाड़लो तैमूर और जहांगीर का नाम जरूर लिया जाता है। वहीं आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर और बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर की बेटी देवी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं क्यूटनेस के मामले में एक्ट्रेस अनन्या पांडे का भांजा रिवर भी किसी से पीछे नहीं है। इस नन्हें क्यूटी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन है रिवर, जिस पर फिदा हो रहे हैं लोग।
रिवर की मौसी हैं अनन्या पांडे
दरअसल, रिवर अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे का बेटा है। हाल ही में अलाना और उनके पति इवोर मैकक्रे ने अपने बेटे का पहला बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस ग्रांड पार्टी में अनन्या के साथ ही उनके पापा एक्टर चंकी पांडे भी शामिल हुए। अलाना भले ही बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन वह ग्लैमर वर्ल्ड का जाना माना नाम है। वह एक सुपर मॉडल हैं और कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं। वहीं उनके पति इवोर एक अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर और फोटोग्राफर हैं।
सिंपल लेकिन स्टाइलिश अंदाज
बर्थ डे पार्टी में रिवर, अलाना और इवोर की सादगी से भी सोशल मीडिया पर लोग काफी इंप्रेस हो रहे हैं। अलाना ने कूल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए लाइनिंग शर्ट और व्हाइट शॉर्ट्स पहने थे। लुक को ओर बढ़ाने के लिए उन्होंने एक बेल्ट भी यूज की। इस लुक में अलाना खुद किसी यंगस्टर जैसी नजर आ रही थीं। वहीं रिवर ने भी स्ट्राइप्स पैटर्न व्हाइट एंड ब्लू शर्ट के साथ व्हाइट शॉर्ट पहने थे। मां-बेटे का यह मैचिंग कॉम्बो सिंपल होते हुए भी एलिगेंट लग रहा था। रिवर के पापा इवोर मैकक्रे ने ब्लैक शर्ट वियर की जिस पर व्हाइट पैटर्न था, जो काफी स्टाइलिश लग रहा था। इसके साथ उन्होंने लाइट ब्लू-ग्रे पेंट वियर की थी। इवोर का यह लुक कूल और इंप्रेसिव था।
रिवर को है मौसी पर क्रश
अलाना के इंस्टाग्राम पर 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। यह मॉडल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और अपने परिवार की फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। हाल ही में जब इस ब्यूटीफुल मम्मी ने रिवर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैंस इस बच्चे की क्यूटनेस पर फिदा हो गए। एक फैन ने लिखा कि रिवर वो पहला बच्चा है, जो अपने फर्स्ट बर्थडे पर इतना खुश है। वहीं एक अन्य ने लिखा, रिवर का हंसता हुआ चेहरा देखकर दिल खुश हो जाता है। वहीं एक फैन ने लिखा कि जिस तरह से रिवर मौसी अनन्या पांडे को देखता है, लगता है उसको भी उन पर क्रश है।
बेटे को दुनिया घुमा रहा कपल
अलाना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी, पति इवोर और बेटे रिवर की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है। एक ओर जहां पेरेंट्स अपने छोटे बच्चों के साथ लॉन्ग ट्रेवल से बचते हैं। वहीं अलाना और इवोर अपने बेटे रिवर की पेरेंटिंग कुछ हटके कर रहे हैं। घूमने का शौकीन यह कपल अक्सर अपने बेटे के साथ ट्रेवल करता है और उनकी कई फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है। वहीं दूसरी ओर फैंस रिवर की हर फोटो पर जमकर प्यार बरसाते हैं।
