Natasha Poonawala and Her Family
Natasha Poonawala and Her Family

Summary: जेफ बेजोस की वेडिंग में शामिल होने वाली इकलौती भारतीय हैं नताशा पूनावाला

अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की वेनिस में होने वाली भव्य शादी में सिर्फ 200 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इस ग्लोबल गेस्ट लिस्ट में भारत से सिर्फ एक ही नाम है, नताशा पूनावाला।

Who is Natasha Poonawalla: अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज इस समय चर्चा में हैं क्योंकि यह कपल आज यानी शुक्रवार, 27 जून, 2025 को वेनिस में शादी करने जा रहा है। पूरी दुनिया की नजर इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग पर है। इस इवेंट की गेस्ट लिस्ट बेहद खास और सीमित रखी गई है। इस शादी में सिर्फ 200 लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिनमें हॉलीवुड स्टार्स, अरबपति बिजनेसमैन, रॉयल फैमिली मेंबर्स और सुपर मॉडल्स शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत से सिर्फ एक व्यक्ति को आमंत्रित किया गया है? नताशा पूनावाला जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की वेनिस वेडिंग में शामिल होने वाली भारत की इकलौती गेस्ट बनीं।

जब दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कीं, तो पूरी दुनिया की नजर इस हाई प्रोफाइल वेडिंग पर टिक गई। इस इवेंट की गेस्ट लिस्ट में सिर्फ 200 लोग शामिल हैं, जिनमें हॉलीवुड स्टार्स, अरबपति कारोबारी, रॉयल फैमिली मेंबर्स और सुपर मॉडल्स शामिल हैं। इवांका ट्रम्प, बेयोंसे, लियोनार्डो डिकैप्रियो, बिल गेट्स और ऑरलैंडो ब्लूम जैसे बड़े नामों के साथ एक नाम भारत से भी है और यह नाम है नताशा पूनावाला। नताशा पूनावाला भी उन लोगों में शामिल थीं जो बेजोस और सांचेज़ की पेरिस में हुई बैचलरेट पार्टी में शामिल हुई थीं। 

नताशा पूनावाला को लोग अमूमन पर उनके ग्लैमरस फैशन स्टाइल और रेड कार्पेट लुक्स के लिए पहचानते हैं, लेकिन असल में वह एक सफल बिजनेसवुमन, समाजसेवी और इंटरनेशनल आइकन भी हैं। नताशा पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ आदर पूनावाला की पत्नी हैं। इसे संस्था ने भारत में कोविड वैक्सीन कोविशील्ड को बनाया था। लेकिन नताशा की पहचान सिर्फ किसी की पत्नी होने तक सीमित नहीं है। वह खुद सीरम इंस्टीट्यूट की कार्यकारी निदेशक, साथ ही विल ऑफ चैरिटी फाउंडेशन की प्रमुख हैं। स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा जैसे क्षेत्रों में वह लगातार काम करती रही हैं। नताशा के दो बेटे हैं, साइरस और डेरियस। 

मेट गाला जैसे कई इवेंट्स में नताशा पूनावाला जा चुकी हैं। उनका फैशन सेंस न केवल बोल्ड होता है, बल्कि सांस्कृतिक और वैश्विक ट्रेंड्स का खूबसूरत मेल होता है। मेट गाला हो, पेरिस फैशन वीक या फिर कोई बॉलीवुड पार्टी, नताशा हमेशा एक नया फैशन स्टेटमेंट बनाती हैं। उनकी ड्रेसेज अक्सर म्यूजियम स्टाइल की होती हैं, और वह इंटरनेशनल डिजाइनर्स की भी पसंद बन चुकी हैं। यही कारण है कि वह न केवल बिजनेस वर्ल्ड, बल्कि हॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री में भी एक चर्चित नाम हैं।

इस सवाल का जवाब सिर्फ ग्लैमर या पैसों में नहीं छिपा है। नताशा पूनावाला का इंटरनेशनल नेटवर्क, खासकर फिलांथ्रॉपी (जनसेवा) और हेल्थकेयर के क्षेत्र में उनकी पहचान ने उन्हें इस खास शादी का हिस्सा बनाया है। जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज दोनों ही पर्यावरण, शिक्षा और समाज सेवा में गहरी दिलचस्पी रखते हैं और यही जुड़ाव नताशा के विचारों से मेल खाता है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...