Kubera Actress Rashmika Mandanna
Rashmika Mandanna Reveals her Favourite K Drama

Overview:

‘कुबेरा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में एक लाइव सेशन के दौरान फैंस के साथ अपना ऑल-टाइम फेवरेट कोरियन ड्रामा शेयर किया है। जिससे ये साफ जाहिर होता है, कि रश्मिका मंदाना भी कोरियन ड्रामा लवर हैं।

Rashmika Favourite K Drama: बीते कुछ सालों में कोरियन ड्रामा ने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है। ऐसे में स्क्विड गेम्स, क्रैश लैंडिंग ऑन यू, क्वीन ऑफ टीयर्स और हाल ही में रिलीज हुए शो ‘व्हेन लाइफ गिव्स यू टैंगरीन’। ने ग्लोबल स्टेज पर बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। ऐसे में आपको बता दें, हालही साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना। अपने फैंस के साथ अपना फेवरेट कोरियन ड्रामा शेयर करती नजर आई हैं। जिसे देख कोरियन ड्रामा के क्रेज का अंदाजा लगाया जा सकता है। आइए रश्मिका मंदाना का फेवरेट ड्रामा जानते हैं।

कुबेरा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर किया अपना ऑल टाइम फेवरेट के-ड्रामा

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हालही रिलीज हुई, फिल्म कुबेरा। के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ धनुष और नागार्जुना की एक्टिंग काफी पसंद की गई है। ऐसे में आपको बता दें, रश्मिका मंदाना ने हालही अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर “Ask Me Anything” सेशन रखा था। जिसमें रश्मिका ने एक फैन के पूछने पर अपने ऑल टाइम फेवरेट कोरियन ड्रामा को रिवील किया है। जो क्वीन ऑफ टियर्स या क्रैश लैंडिंग ऑन यू… बिल्कुल नहीं है।

“आस्क मी एनीथिंग” सेशन में रश्मिका ने इस ड्रामा को बताया ऑल टाइम फेवरेट

अपने इंस्टाग्राम पेज पर आस्क मी एनीथिंग” सेशन में स्टोरीज का रिप्लाई करते हुए। रश्मिका से जब उनके पसंदीदा कोरियन ड्रामा के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने जवाब दिया, कि “सबसे फेवरेट….एममम, मैंने लगभग सारे कोरियन ड्रामा देखे हैं। इसलिए मेरे लिए एक को चुनना थोड़ा सा मुश्किल है”। लेकिन फिर भी अगर मुझे कोई एक चुनना होगा तो मैं “इट्स ओके टू नॉट बी ओके” को चुनूंगी।

साइकोलॉजिकल रोमेंटिक कॉमेडी ड्रामा है, ‘इट्स ओके टू नॉट बी ओके’

इट्स ओके टू नॉट बी ओके एक साइकोलॉजिकल रोम-कॉम कोरियन ड्रामा है। जिसकी कहानी तीन मैन कैरेक्टर्स के इर्द गिर्द घुमाती है। जहां एक व्यक्ति के इमोशंस को खूबसूरती से दर्शाया गया है। जो एक मेंटल हॉस्पिटल में काम करता है और उसका एक बड़ा भाई है। जो एक इलस्ट्रेटर और बेहतरीन आर्टिस्ट है। दोनों भाइयों के अलावा ड्रामा में एक लड़की है। जो बच्चों की पॉपुलर स्टोरी राइटर है। ड्रामा में तीनों किरदार अलग अलग मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स से जूझते हैं। और अंत में एक दूसरे के साथ घर बना लेते हैं।

आप भी देख सकते हैं, कोरियन ड्रामा इट्स ओके टू नॉट बी ओके

इट्स ओके टू नॉट बी ओके ने ट्रेडिशनल रोम कॉम ड्रामाज को काफी अलग और एक्सेंट्रिक ट्विस्ट दिया है। ऐसे में इस कोरियन ड्रामा की कहानी के साथ कलाकारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस। और सिनेमैटोग्राफी इसे और भी खास बनाती है। ऐसे में कोरियन ड्रामा “इट्स ओके टू नॉट बी ओके” नेटफ्लिक्स के टॉप कोरियन ड्रामाज में से एक है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...