Overview:
साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली रश्मिका मंदाना अब बिजनेस की दुनिया में एक नई पारी की शुरुआत कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना परफ्यूम ब्रांड 'Dear Dairy' लॉन्च किया है।
Rashmika Perfume Brand: पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोमवार को अपने खुद के फ्रेगरेंस ब्रांड ‘Dear Diary by Rashmika Mandanna’ को लॉन्च करते हुए बिजनेस की दुनिया में एंट्री कर ली है। और परफ्यूम ब्रांड ‘Dear Diary by Rashmika Mandanna’ की पहले झलक रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास अंदाज में अपने फैंस के साथ साझा की है। ये परफ्यूम ब्रांड रश्मिका के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनकी जिंदगी के खास पलों से जुड़ा हुआ है। बता दें कि रश्मिका की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए रश्मिका मंदाना की पोस्ट पर नजर डालते हैं।
Dear Diary लॉन्च पर भावुक हुईं रश्मिका मंदाना
कुबेरा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड को लॉन्च करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “Dear Diary मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, यह मेरे दिल के बहुत करीब है। यह सिर्फ एक परफ्यूम या ब्रांड नहीं बल्कि मेरी जिंदगी का एक बहुत खास हिस्सा है। खुशबू हमेशा से मेरी पर्सनल लाइफ में काफी खास रही है और आज मैं इसे आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं। मैं बहुत ग्रेटफुल हूं कि मैं यह कर पा रही हूं। लेकिन आज मैं बहुत एक्साइटेड भी हूं और साथ ही बहुत नर्वस भी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप सभी की ब्लेसिंग्स मेरे साथ हैं और आप भी इसे उतना ही पसंद करेंगे जितना मैं करती हूं।”
ब्रांड लॉन्च पर रश्मिका को मिला रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा का साथ
हाल ही में रश्मिका मंदाना के ब्रांड लॉन्च पर उनके फैंस के साथ-साथ साउथ एक्टर और रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने भी अपना सपोर्ट दिखाया है। विजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी के जरिए लिखा, “Ayeeee Dear Diary by Rashmika Mandanna, Her Passion Project is now live.”। विजय के अलावा, बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और तमन्ना भाटिया भी रश्मिका की पोस्ट पर सपोर्ट करती नजर आईं।
एक्टिंग के साथ एंटरप्रेन्योरशिप में कदम रख रश्मिका ने शुरू किया नया सफर
पुष्पा फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हाल ही में साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ फिल्म कुबेरा में नजर आई थीं। जिसके बाद आगे वे पुष्पा 3: द रैंपेज में श्रीवल्ली की भूमिका में दिखाई देंगी। पुष्पा 3 के अलावा, रश्मिका कई प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगी, जिनमें द गर्लफ्रेंड और रेनबो जैसी फिल्में शामिल हैं।
साउथ के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की बात करें तो जल्द ही रश्मिका पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर कर थामा में दिखेंगी। इसके अलावा, खबर है कि वे रणबीर कपूर के साथ एनिमल पार्क में भी नजर आ सकती हैं।
