Vijay Rashmika Udaipur wedding
Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna to Marry in Udaipur February 2026

Overview:

साउथ सुपरस्टार्स विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की सगाई पिछले महीने हैदराबाद में हुई थी और अब उदयपुर में उनकी रॉयल वेडिंग की तैयारियां चल रही हैं।

Vijay and Rashmika to Marry in Udaipur February 2026: साउथ के पॉपुलर स्टार्स विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदाना की शादी की खबरों से फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये प्यारा कपल फरवरी 2026 में शादी करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने हैदराबाद में इनकी सगाई एक छोटे और प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। जिसके बस अब खबरें हैं कि इनकी रॉयल वेडिंग राजस्थान के उदयपुर में 26 फरवरी 2026 को होने वाली है। हालांकि, अभी तक कपल या उनके परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की शादी को लेकर जबरदस्त हलचल है।

हैदराबाद में हुई सगाई, अब उदयपुर में रॉयल शादी की तैयारी

विजय देवरकोंडा की टीम ने कुछ समय पहले बताया था कि 3 अक्टूबर 2025 को उनके हैदराबाद वाले घर पर सगाई हुई थी। टीम के मुताबिक, दोनों अगले साल शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो अब फरवरी 2026 की खबरों से पूरी तरह मैच करती है। सगाई के बाद जब रश्मिका का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनकी उंगली में खूबसूरत डायमंड रिंग दिखी, तो फैंस की खुशी दोगुनी हो गई। अब सबकी निगाहें इस रॉयल वेडिंग पर है, जो उदयपुर के किसी आलीशान महल में होने वाली है।

रश्मिका ने मुस्कराकर दिया इशारा – ”सबको पता ही है”

विजय और रश्मिका के रिश्ते की चर्चा काफी वक्त से चल रही है। दोनों पहली बार फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में साथ नजर आए थे और इसके बाद ‘डियर कॉमरेड’ में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। तभी से फैंस मानते हैं कि इनका रील वाला रोमांस अब रियल लाइफ में भी सच हो चुका है। हाल ही में जब रश्मिका से एक इंटरव्यू के दौरान सगाई और शादी की खबरों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कराकर कहा – “सबको पता ही है।” बस, उनके इस जवाब ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी।

जल्द फिर साथ दिखेगी ये फेवरेट जोड़ी

शादी की खबरों के बीच एक और गुड न्यूज यह है कि विजय और रश्मिका जल्द ही फिर साथ काम करते नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों डायरेक्टर राहुल संकृत्यायन की आने वाली एक पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे, जो 1800 के दशक के ब्रिटिश दौर पर आधारित है। यह फिल्म बड़े स्केल पर बनाई जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में विजय ने रश्मिका की फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के टीजर को अपनी आवाज दी थी, जिसके बाद दोनों की बॉन्डिंग को लेकर बातें और तेज हो गईं।

विजय और रश्मिका की जोड़ी न सिर्फ पर्दे पर बल्कि असल जिंदगी में भी फैंस की फेवरेट बन चुकी है। अगर रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं, तो फरवरी 2026 में होने वाली ये शादी साल की सबसे चर्चित सेलेब्रिटी वेडिंग में से एक होगी।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...