Soha Ali Khan on Saif’s Ups & Downs: ‘He’s Still Doing Remarkably Well’
Soha Ali Khan on Saif’s Ups & Downs: ‘He’s Still Doing Remarkably Well’

Overview:संघर्ष, सफलता और सैफ की जिद – सोहा बोलीं, “हर गिरावट के बाद वो और मज़बूत होकर लौटे हैं

सोहा अली खान की नज़र में सैफ अली खान सिर्फ एक सफल अभिनेता नहीं, बल्कि एक सच्चे योद्धा हैं — जिन्होंने जीवन के हर मोड़ पर खुद को संभाला, सीखा और फिर आगे बढ़े। उनकी यह कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है जो मुश्किलों के बीच अपने सपनों को ज़िंदा रखना चाहता है।

Saif Ali Khan career journey resilience-अभिनेत्री सोहा अली खान ने हाल ही में अपने भाई सैफ अली खान के फिल्मी और निजी जीवन के सफर पर दिल से बात की। उन्होंने कहा कि सैफ ने अपनी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन आज भी वे उसी ऊर्जा, लगन और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। सोहा, जो हाल ही में पॉडकास्टर बनी हैं, ने ANI से बातचीत के दौरान कहा कि हर इंसान के करियर में कठिन पल आते हैं, मगर असली मायने इस बात के हैं कि आप उन पलों के बाद कैसे खुद को फिर से संभालते हैं। “सैफ में वो दृढ़ता है जो हर गिरावट के बाद उन्हें और मज़बूत बनाती है,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।

1. निजी हादसा और सैफ का साहस

सोहा ने अपने भाई की निजी ज़िंदगी के संघर्षों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि मुश्किल हालात में भी सैफ ने हमेशा धैर्य और संयम बनाए रखा। हर झटके ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि और दृढ़ बनाया। सोहा के मुताबिक, “सैफ की यही सबसे बड़ी ताकत है — वो मुश्किलों को अपनी पहचान नहीं बनने देते।”

2. करियर के उतार-चढ़ाव और नई पहचान की तलाश

सैफ अली खान ने अपने तीन दशक लंबे करियर में हर तरह के दौर देखे — शुरुआती असफलताएँ, सफलता का शिखर, और बीच में आए ठहराव। मगर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। सोहा कहती हैं, “सैफ लगातार खुद को नया रूप देते हैं — चाहे फिटनेस हो, किरदार हो या सोच। यही वजह है कि आज भी वे प्रासंगिक हैं और लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।”

3. बहन-भाई का रिश्ता- स्नेह, सम्मान और प्रेरणा

सोहा और सैफ का रिश्ता सिर्फ भाई-बहन का नहीं, बल्कि गहरी समझ और सम्मान का भी है। सोहा ने बताया कि सैफ की यात्रा से उन्हें हमेशा प्रेरणा मिली है। “वो दिखाते हैं कि बदलाव हमेशा संभव है, बस हिम्मत और भरोसा होना चाहिए,” उन्होंने कहा।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...