Vijay and Rashmika secretly got engaged
Vijay and Rashmika secretly got engaged

Overview: विजय-रश्मिका ने छुपकर की सगाई

साउथ के सबसे चर्चित रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई की ख़बरें तेज़ी से फैल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों ने 3 अक्टूबर को परिवार और करीबी दोस्तों के बीच गुपचुप सगाई कर ली है।

यह कपल अपने रिश्ते को हमेशा से निजी रखता आया है। फ़ैंस का मानना है कि उनकी शादी फरवरी 2026 में हो सकती है। हालांकि, दोनों एक्टर्स ने अभी तक इन ख़बरों की आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) नहीं की है।

Vijay and Rashmika Engagement: साउथ के सबसे चर्चित रूमर्ड कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जोड़ी ने अपने लंबे रिश्ते को एक नया नाम देते हुए गुपचुप सगाई कर ली है। हालांकि, दोनों एक्टर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) नहीं की गई है।

कब और कहाँ हुई सगाई?

ख़बरों के अनुसार, यह सगाई हाल ही में 3 अक्टूबर 2025 को हुई। यह एक बेहद निजी समारोह था, जो संभवत विजय देवरकोंडा के घर पर आयोजित किया गया था। सगाई में केवल दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए। कपल ने इस इवेंट को लाइमलाइट और मीडिया की चकाचौंध से दूर रखा।

शादी की प्लानिंग

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह पावर कपल अगले साल फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंध सकता है। सगाई की तरह ही, कपल अपनी शादी की घोषणा भी तब करना चाहता है जब वे खुद तैयार हों, ताकि वे अपनी प्राइवेसी बनाए रख सकें।

रिश्ते की शुरुआत

विजय और रश्मिका पहली बार 2018 की सुपरहिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ (Geetha Govindam) की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ (Dear Comrade) में भी साथ काम किया, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहों को और हवा मिली। दोनों ने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की, लेकिन इंटरव्यू में उन्होंने अक्सर इस बात को स्वीकार किया है कि वे एक-दूसरे के साथ एक खास और महत्वपूर्ण रिश्ते में हैं। कई मौकों पर उन्हें एक साथ छुट्टियाँ मनाते हुए और इवेंट्स में हाथ पकड़े देखा गया है।

अफवाहों का सिलसिला

Vijay and Rashmika secretly got engaged
Vijay and Rashmika

यह पहली बार नहीं है जब उनकी सगाई की खबरें आई हैं। कुछ समय पहले रश्मिका को दुबई में SIIMA अवॉर्ड्स के दौरान अपनी उंगली में एक अंगूठी पहने देखा गया था, जिसके बाद भी सगाई की खूब चर्चा हुई थी।

वायरल हुई साड़ी वाली तस्वीर

सगाई की ख़बर आने के बाद रश्मिका मंदाना की एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में उन्होंने साड़ी पहनी हुई है, जिसे देखकर फ़ैंस कयास लगा रहे हैं कि यह साड़ी लुक उनकी सगाई के लिए था। हालांकि, इस बात का कोई आधार नहीं है।

पर्दे पर दोबारा साथ आने की उम्मीद

फ़ैंस के लिए एक ख़ुशख़बरी यह हो सकती है कि ख़बरें हैं कि विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म ‘VD14’ (जिसे राहुल सांकृत्यायन निर्देशित करेंगे) में रश्मिका मंदाना को मुख्य भूमिका के लिए चुने जाने की संभावना है। अगर ऐसा होता है, तो उनकी केमिस्ट्री एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

आधिकारिक पुष्टि नहीं

विजय देवरकोंडा या रश्मिका मंदाना दोनों में से किसी ने भी अपनी सगाई की ख़बर को सार्वजनिक रूप से स्वीकार या इनकार नहीं किया है। सगाई की ये सभी ख़बरें मीडिया में “सूत्रों के हवाले से” या “करीबी दोस्तों” के माध्यम से आ रही हैं। इससे पहले, जब भी ऐसी अफ़वाहें उड़ी हैं (जैसे कि 2024 की शुरुआत में), विजय देवरकोंडा ने खुद इन ख़बरों का खंडन (Refute) करते हुए कहा था कि मीडिया हर दो साल में उनकी शादी कराने की कोशिश करता है और वह अभी शादी या सगाई नहीं कर रहे हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...