Overview: रश्मिका मंदाना संग सगाई की खबरों के बीच विजय देवरकोंडा ने दिखाई अंगूठी
हाल ही में 'अर्जुन रेड्डी' स्टार विजय देवरकोंडा एक इवेंट में सगाई की अंगूठी पहने हुए नजर आए, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
Vijay Deverakonda Flaunts His Ring: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और सीक्रेट कपल विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को लेकर चल रही सगाई की अटकलों पर आखिरकार विराम लगता दिख रहा है। भले ही इस प्यारे कपल ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी का ढोल न पीटा हो, लेकिन हाल ही में ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार विजय देवरकोंडा एक इवेंट में सगाई की अंगूठी पहने हुए नजर आए, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
श्री सत्य साईं बाबा के दर्शन
विजय देवरकोंडा हाल ही में अपने छोटे भाई आनंद देवरकोंडा के साथ श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर दर्शन के लिए पहुंचे थे। कैजुअल टी-शर्ट और चश्मे में विजय काफी कूल दिख रहे थे, लेकिन जैसे ही उन्हें फूलों का गुलदस्ता मिला और उन्होंने हाथ उठाया, फैंस की तेज नजर उनकी उंगली में चमकती अंगूठी पर टिक गई। यह अंगूठी किसी साधारण एक्सेसरी से कहीं ज्यादा थी। यह सीधे तौर पर रश्मिका मंदाना के साथ उनकी सगाई की खबरों को पक्का कर रही थी।
टीम ने खबरों की पुष्टि की
भले ही विजय और रश्मिका ने चुप्पी साध रखी हो, लेकिन विजय की टीम के सूत्रों ने इस खबर को हवा दी है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को ही यह पुष्टि हो गई कि दोनों ने सगाई कर ली है। अटकलें हैं कि यह निजी समारोह विजय के हैदराबाद स्थित घर पर हुआ, जिसमें केवल करीबी परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। यह उनके स्वभाव के अनुरूप है, क्योंकि दोनों हमेशा से अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते रहे हैं।
कहां से शुरू हुई थी यह प्यारी प्रेम कहानी?
विजय और रश्मिका के रिश्ते की चर्चा पहली बार तब शुरू हुई, जब उन्होंने 2018 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में एक साथ काम किया। स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि फैंस उन्हें असल जिंदगी में भी साथ देखने लगे। दिलचस्प बात यह है कि ‘गीता गोविंदम’ के समय रश्मिका की सगाई ‘किरिक पार्टी’ के को-एक्टर रक्षित शेट्टी से हुई थी। हालांकि, ‘गीता गोविंदम’ की रिलीज के एक महीने बाद ही रश्मिका और रक्षित की सगाई टूट गई।
दोनों ने कभी नहीं किया शादी को कबूल
‘गीता गोविंदम’ के बाद, विजय और रश्मिका ने 2019 में अपनी दूसरी हिट फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में काम किया और तब तक ये जोड़ी फैंस की सबसे पसंदीदा बन चुकी थी। इन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को लेकर सीधे तौर पर बोलने से परहेज किया है। वे कभी भी एक-दूसरे को डेट करने की बात स्वीकार नहीं करते, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि वे सिंगल नहीं हैं। इस स्थिति ने फैंस की जिज्ञासा को और भी बढ़ा दिया है।
फैंस को है सगाई की अनाउंसमेंट का इंतजार
हालांकि, फैंस की तेज नजरें अक्सर उनकी एक ही जगह से शेयर की गई छुट्टियों की तस्वीरों को पकड़ लेती थीं, जिससे डेटिंग की अफवाहों को और बल मिलता था। अब, विजय की उंगली में सगाई की अंगूठी दिखना, फैंस की उस धारणा पर अंतिम मुहर लगाता है कि आखिरकार सीक्रेट लव बर्ड्स ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है। अब बस उस पल का इंतजार है जब ये दोनों खुद सामने आकर इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
