Rashmika Mandanna getting trolled on social media for her statement about kodava community
Rashmika Mandanna getting trolled on social media for her statement about kodava community

Overview: सस्पेंस से भरा रश्मिका मंदाना का नया पोस्ट

रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म का पोस्टर सामने आते ही फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। पोस्टर ने जहां एक ओर फिल्म को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है, वहीं दूसरी ओर रश्मिका के लुक और अंदाज ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो स्क्रीन पर कुछ नया लेकर आने वाली हैं।

Rashmika Mandanna New Film Poster: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है उनकी अगली फिल्म का पोस्टर, जिसे एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। खास बात यह है कि फिल्म का टाइटल अभी तक सामने नहीं आया है, जिससे फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

रहस्यमयी पोस्टर ने बढ़ाया फैंस का क्रेज

रश्मिका द्वारा शेयर किया गया पोस्टर काफी सस्पेंस से भरा हुआ है। इसमें उनका लुक पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। पोस्टर में फिल्म का नाम नहीं दिखाया गया है, जिससे साफ है कि मेकर्स दर्शकों को थोड़ा और इंतजार कराना चाहते हैं।

कैप्शन ने किया सबको और उत्साहित

पोस्टर के साथ रश्मिका ने एक छोटा लेकिन दिलचस्प कैप्शन लिखा: “कहानी शुरू हो रही है… लेकिन नाम जानना अभी बाकी है।” उनके इस अंदाज ने सोशल मीडिया पर चर्चा को और तेज़ कर दिया है।

रिलीज डेट या डिटेल्स अभी तक नहीं

फिल्म की रिलीज डेट या कहानी के बारे में रश्मिका या टीम की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। न ही यह बताया गया है कि फिल्म किस जॉनर की होगी — एक्शन, रोमांस या ड्रामा। इससे जुड़ी जानकारी अगले कुछ दिनों में सामने आने की उम्मीद है।

मेकर्स की रणनीति: सस्पेंस से करें बज़ क्रिएट

फिल्म का टाइटल छुपाकर मेकर्स ने एक तरह से मार्केटिंग स्ट्रेटजी अपनाई है। आजकल दर्शकों को कुछ अलग और रोमांचक चाहिए होता है, और टाइटल को लेकर रहस्य बनाना इसी दिशा में एक कदम माना जा सकता है।

https://x.com/iamRashmika/status/1938089084867530803?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1938089084867530803%7Ctwgr%5E1b3344007af2f75a963c4bd402a8c3d6fb76baaf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fnews-gossip%2Frashmika-mandanna-shares-new-film-poster-on-social-media-title-to-be-announced-tomorrow-3195458%2F

किसके साथ नजर आएंगी रश्मिका

पोस्टर में रश्मिका अकेली दिख रही हैं, जिससे यह साफ नहीं हो पा रहा कि उनके अपोजिट कौन-सा एक्टर नजर आएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह किसी बड़े स्टार के साथ उनकी जोड़ी हो सकती है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रश्मिका

पोस्टर शेयर करने के बाद कुछ ही घंटों में #RashmikaMandanna और #NewFilmPoster ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। फैंस ने कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफें कीं और टाइटल को लेकर अपने-अपने अंदाज़े भी लगाए।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...