This style of Rashmika Mandanna seen in the poster
This style of Rashmika Mandanna seen in the poster

Summary: रश्मिका मंदाना बनी 'मैसा' – नया लुक कर रहा ट्रेंड"

‘मैसा’ में रश्मिका मंदाना का अनदेखा और डरावना लुक वायरल – फैंस हुए दीवाने।

Mysaa Poster Release: साउथ इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पिछले कुछ समय से हिंदी और साउथ सिनेमा में एक के बाद एक धमाका कर रही हैं। रश्मिका मंदाना ने पुष्पा, एनिमल, पुष्पा 2 और छावा जैसी सुपरहिट फिल्म में अपनी दमदार मौजूदगी से सबका दिल जीता, अब एक बिल्कुल नए और अनदेखे रूप में दर्शकों के सामने आने वाली हैं। रश्मिका मंदाना अब नई फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने वाली हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘मैसा’ का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उनका खूंखार लुक लोगों को काफी इंप्रेस कर रहा है। रश्मिका के इस नए लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है।

दरअसल, हाल ही फिल्म ‘मैसा’ का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब हाल ही में नई फिल्म की अपडेट के साथ सामने आई हैं। इस इमोशनल एक्शन थ्रिलर को रवींद्र पुले ने लिखा और निर्देशित किया है, जिन्हें ‘सीता रामम’, ‘अर्ध शताब्दीम’ और ‘अर्जुन चक्रवर्ती’ जैसी फिल्मों के लिए सराहा जा चुका है। फिल्म अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है।इस पोस्ट को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, “मैं हमेशा आपको कुछ नया, कुछ अलग, कुछ रोमांचक देने की कोशिश करती हूं और यह उनमें से एक है। एक कैरेक्टर जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। एक दुनिया जहां मैं कभी नहीं गई और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। यह भयंकर है, यह इंटेंस है और यह बिल्कुल नया है।”

पोस्टर में रश्मिका को एक खूंखार महिला के अवतार में साड़ी पहने, खून से सना चेहरा लिए हुए दिखाया गया है। उनकी आंखों में दृढ़ता और दर्द की झलक एक साथ देखने को मिलती है। उनके हाथों में धारदार हथियार भी है। यह लुक उनके अब तक के किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग और गहरा प्रतीत होता है। फिल्म के टाइटल रिवील और फर्स्ट लुक पोस्टर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘रश्मिका आग उगल रही हैं, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी!” वहीं दूसरे ने कमेंट किया, “सुपरहिट होगी मैम, बेसब्री से इंतजार है।’ इससे एक दिन पहले, यानी गुरुवार को रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म की पहली झलक शेयर की थी और अपने फैंस से वादा किया था कि जो लोग सही टाइटल का अंदाजा लगाएंगे, उन्हें वह खुद मिलेंगी।

बता दें, हाल ही में रश्मिका मंदाना फिल्म ‘कुबेर’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने धनुष और नागार्जुन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया था और इसे श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस के बैनर तले निर्मित किया गया था। इससे पहले रश्मिका मंदाना छावा में मराठा साम्राज्य के महान योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी येसुबाई की भूमिका में नजर आई थीं। अब अभिनेत्री किसी योद्धा की पत्नी नहीं बल्कि खुद योद्धा बनने जा रही हैं। उनकी नई फिल्म मैसा से उनका पहला लुक जारी किया गया है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...