Overview: रश्मिका मंदाना को काटने पड़े थे कचरे के ढेर में काटे 6 से 7 घंटे
Rashmika Mandanna Had to Spend 6 to 7 Hours in a Garbage: कल मुंबई में धनुष स्टारर फिल्म 'कुबेर' का सॉन्ग लॉन्च इवेंट हुआ। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहली बार एक साथ नजर आई, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। इस इवेंट में नागार्जुन अक्किनेनी और दलीप ताहिल जैसे बड़े एक्टर्स ने धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ के साथ शिरकत की। शेखर कम्मुला द्वारा डायरेक्टेड और को-रिटेन की गई 'कुबेर' एक सोशल थ्रिलर फिल्म है।
Rashmika Mandanna Had to Spend 6 to 7 Hours in a Garbage: कल मुंबई में धनुष स्टारर फिल्म ‘कुबेर’ का सॉन्ग लॉन्च इवेंट हुआ। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहली बार एक साथ नजर आई, जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। इस इवेंट में नागार्जुन अक्किनेनी और दलीप ताहिल जैसे बड़े एक्टर्स ने धनुष, रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ के साथ शिरकत की। शेखर कम्मुला द्वारा डायरेक्टेड और को-रिटेन की गई ‘कुबेर’ एक सोशल थ्रिलर फिल्म है।
रश्मिका ने बताया ‘कुबेर’ शूटिंग का एक्सपीरियंस
इवेंट में रश्मिका मंदाना ने बताया कि उन्होंने ‘कुबेर’ के लिए हां क्यों कहा। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से डायरेक्टर शेखर कम्मुला और को-स्टार धनुष के साथ काम करना चाहती थीं और यही वजह थी कि उन्होंने इस फिल्म को चुना। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने कहा, “कभी आपको गीतांजलि बनना पड़ता है, कभी शिवल्ली और कभी यह किरदार। मैंने निश्चित रूप से पहले ऐसा किरदार कभी नहीं किया है।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने पूरी तरह से डायरेक्टर के सामने खुद को सरेंडर कर दिया और यही इसकी खूबसूरती है। हर डायरेक्टर का अपना स्टाइल होती है, इसी वजह से मुझे ऐसे इंटरेस्टिंग और अलग किरदार निभाने को मिलते हैं। मैं इसके लिए हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी।”
कूड़े के ढेर में काटना पड़ा था वक्त
फिल्म के सबसे चैलेंजिंग पल के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया, “एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए सबसे यादगार एक्सपीरियंस डंपयार्ड में 6 घंटे तक शूटिंग करना था। यह हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और यह एक आंखें खोलने वाला एक्सपीरियंस भी था। शेखर सर को रियल लोकेशन्स पर शूट करना पसंद है। वह कैमरा लेकर दौड़ते हुए शॉट लेते हैं। हम मॉनिटर भी नहीं देख पाए, लेकिन उनकी मास्टरपीस देखने लायक होगी।”
लड़कियों के लिए बनाया सैड सॉन्ग
रश्मिका ने फिल्म के नए गाने के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “आमतौर पर दिल टूटने वाले गानों में हम एक लड़के का दर्द देखते हैं, लेकिन यह गाना एक लड़की के नजरिए से है। यह निश्चित रूप से दुखद है, लेकिन इसे मजेदार तरीके से पेश किया गया है।”
रश्मिका ने नागार्जुन और धनुष के लिए कही खास बातें
रश्मिका ने अपने को-स्टार्स नागार्जुन और धनुष की खूब तारीफ की। नागार्जुन के साथ दूसरी बार काम करने पर उन्होंने कहा, “मुझे नाग सर के साथ काम करना बहुत पसंद है। यह उनके साथ मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है। वह बिना किसी एफर्ट के इतना अच्छा परफॉर्म करते हैं कि मैं हैरान रह जाती हूं। उन्होंने फिल्म देखी और मेरे किरदार की तारीफ की – यह मेरे लिए बहुत स्पेशल मोमेंट था।”
धनुष को बताया रियल कुबेर
धनुष के बारे में बात करते हुए रश्मिका ने कहा, “धनुष सर जो भी करते हैं, वह बहुत आसानी से करते हैं। वह वास्तव में ‘कुबेर’ हैं। हमें उनके जैसा 10% बनने के लिए भी बहुत मेहनत करनी पड़ती है।”
