The Great Indian Kapil Show 3
The Great Indian Kapil Show 3

Overview: कपिल शो के शो में आदित्य रॉय कपूर ने रिक्रिएट किया आशिकी 2 का सीन

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन में 'मेट्रो...इन डिनो' की पूरी टीम ने खूब मस्ती की। इस दौरान आदित्य ने आशिकी 2 का सीन रिक्रिएट किया।

Aditya in The Great Indian Kapil Show 3: जब एक शानदार कलाकारों की टोली, एक बेहतरीन निर्देशक और कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा एक साथ आते हैं, तो नतीजा होता है एक जबरदस्त मनोरंजक एपिसोड! ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब अनुराग बसु की आने वाली फिल्म ‘मेट्रो…इन डिनो‘ की पूरी टीम कपिल के मंच पर पहुंची।

अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे मंझे हुए कलाकार और निर्देशक अनुराग बसु ने मिलकर मंच पर ऐसी समां बांधी कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अनफिल्टर्ड कहानियां, शानदार डांस मूव्स और ढेर सारे फिल्मी रोमांस के साथ यह एपिसोड बहुत ही ज्यादा जबरदस्त था। 

सभी मे सुनाए अपने पुराने किस्से

एपिसोड की शुरुआत से ही दर्शकों को खूब मजा आया। नीना गुप्ता ने अपनी नातिन के “दम मारो दम” पर डांस करने के किस्से सुनाए और बताया कि कैसे उन्हें ‘नानी’ कहलाना अपनी उम्र से कहीं ज्यादा लगता है। वहीं, पंकज त्रिपाठी ने अपने पहले प्यार के साथ अपने पुराने दिनों के स्कूल रोमांस को बड़े ही दिलकश अंदाज में बयां किया। ये बातें गर्मजोशी और हास्य से भरपूर थीं, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया।

सारा अली खान ने शादी को लेकर कही ये बात

बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और फातिमा सना शेख ने मजाक में कहा कि हो सकता है उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट पर ही अपना हमसफर मिल जाए। वहीं, सारा अली खान ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उनकी शादी की शहनाइयां जल्द ही बज सकती हैं और इसके पीछे उनके सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर हो सकते हैं, जिससे सेट पर हंसी के ठहाके गूंज उठे।

 म्यूजिकल चेयर ने बांधा एपिसोड में समां

इस एपिसोड में मजेदार पल भी देखने को मिले। म्यूजिकल चेयर का खेल एक मिनी-एक्शन सीक्वेंस में बदल गया, जिसमें अनुपम खेर और सारा अली खान ने इस खेल का खूब आनंद लिया और दर्शकों को भी खूब गुदगुदाया। इसके अलावा, आदित्य-सारा, अनुपम-नीना, पंकज-कोंकणा, अली-फातिमा और अनुराग और अर्चना के बीच कुछ फुल-ऑन रेट्रो-स्टाइल डांस परफॉरमेंस ने इस एपिसोड को ऐसा बना दिया जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा। यह डांस नंबर बेहद ही शानदार और देखने लायक था।

आशिकी 2 का सीन हुआ रिक्रिएट

मनोरंजन यहीं खत्म नहीं हुआ! सेट पर फिल्म ‘आशिकी 2’ की झलक भी देखने को मिली। आदित्य रॉय कपूर मेंटर मोड में आ गए और कृष्णा अभिषेक के ‘वल्हाडिन’ को सिखाया कि कैसे अपनी ऑन-सेट पत्नी ‘गैसमीन’ के साथ रोमांस किया जाए। एक सेगमेंट में आदित्य रॉय कपूर, गैसमीन के रूप में तैयार किकू शारदा के साथ अपने प्रसिद्ध ‘आशिकी 2’ के रोमांटिक जैकेट मोमेंट को फिर से बनाते हुए दिखाई दिए, जिसने दर्शकों को खूब लोटपोट किया।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...